
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में कॉलेज छात्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई (CCTV फुटेड से वीडियो ग्रैब)
मंगलवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों तौसीफ और रेहान को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. राज्य के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि मामले की जल्दी जांच करवाकर पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाया जाए
डायलॉग धांसू लेकिन क्लाइमेक्स फुस, ऑडियंस बोली-बहुत लंबे एपिसोड?
बल्लभगढ़. दिल्ली से सटे फरीदाबाद (Faridabad) के बल्लभगढ़ में कॉलेज छात्रा की दिनदहाड़े हुई हत्या (Ballabhgarh College Girl Murder) को लेकर हंगामा मच गया है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया रेहान नूंह जिले (Nuh District) का रहने वाला है. मंगलवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों तौसीफ और रेहान को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है.
मंगलवार को इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
The culprit in the Ballabhgarh incident has been arrested. Strict action will be taken against the culprit: Haryana CM ML Khattar https://t.co/GGCfK6f39n pic.twitter.com/LGBmUDkN34
— ANI (@ANI) October 27, 2020
वहीं राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि घटना में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद कर लिया है. उन्होंने कहा इस मामले की जांच एसीपी क्राइम अनिल कुमार की अध्यक्षता में एसआईटी की टीम कर रही है. विज ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि मामले की जल्दी जांच करवाकर पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाया जाए.
Both accused involved in the brutal murder of a girl student in Faridabad last evening arrested. The murder weapon has been recovered. An SIT led by ACP Crime Anil Kumar will ensure quick probe & time-bound trial to ensure justice to the family: Haryana Home Minister Anil Vij pic.twitter.com/1BR8MUi0MZ
— ANI (@ANI) October 27, 2020
सोमवार को कॉलेज के बाहर छात्रा को सरेआम मार दी थी गोली हरियाणा में फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में सोमवार को अग्रवाल कॉलेज के बाहर 21 वर्षीय युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक युवती का नाम निकिता है और वो परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर निकल रही थी. इस दौरान बाहर सफेद रंग की आई-20 कार में मौजूद दो युवकों ने उसे जबरन किडनैप कर कार में बिठाने की कोशिश की. इसपर निकिता ने शोर मचाया और वहां से भागी तो आरोपी तौसीफ ने पीछा कर उसे नजदीक से गोली मार दी. गोली लगने से निकिता जमीन पर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई. निकिता के परिवारवालों का कहना है कि तौसीफ उससे धर्म परिवर्तन कर शादी करने का लगातार दबाव बना रहा था. लेकिन उनकी बेटी इससे इनकार कर रही थी.
फरीदाबाद पुलिस ने कॉलेज छात्रा की हत्या के मुख्य आरोपी तौसीफ को वारदात के पांच घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया था
निकिता के पिता के मुताबिक दो वर्ष पूर्व भी तौसीफ ने इसी तरह उनकी बेटी का अपहरण कर लिया था. तब पुलिस ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दो घंटे के अंदर निकिता को बरामद कर लिया था. हालांकि इसके बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था.