*नेता अपना राग आलापते रहे बुजुर्ग किसान ने तोड़ दिया दम
*मृतक किसान जीवन सिंह भिलाला निवासी उटावड़
*ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताने के बाद उन्होंने दी श्रद्धांजलि
०-मनीष गुप्ता की रिपोर्ट
खंडवा- आज उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया मुंदी के संत बुखार दास गुलाब दास बाबा मेला ग्राउंड पहुंचे जहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचे वही एक बुजुर्ग किसान ने इस सभा में दम तोड़ दिया मानवता उस समय शर्मसार हो गई जब नेता भाषण देते रहे और किसान के प्राण निकल गए जब सभा छोड़कर लोग उठने लगे कई लोग चले गए लेकिन वह बुजुर्ग किसान वहीं का वहीं बैठा रह गया लोग तमाशा देखते रहे लेकिन किसान ने आंख नहीं खुली वही जब एक व्यक्ति ने किसान को हिला कर देखने की कोशिश की तो उसने देखा कि किसान ने तो प्राण त्याग दिए हैं
जैसे ही किसान की मौत की खबर लगी उल्टे पैर नेता वापिस लौटने लगे मृतक किसान जीवन सिंह भिलाला निवासी उटावड़ अचानक तबीयत बिगड़ गई और सभा पंडाल मैं ही किसान की मौत हो गई किसान की मौत के बाद भी नेता भाषण देते रहे , कुर्सियों पर पड़ा रहा किसान का शव, सूचना मिलने पर 108 की मदद से बुजुर्ग किसान का शव मुंदी सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया वहीं परिजनों को सूचना भी दी गई ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताने के बाद उन्होंने दी श्रद्धांजलि।
चुनावी सभाओं में कोविड-19 के नियमों का नहीं हो रहा पालन
खंडवा जिले में कोविड-19 के मामले सर्वाधिक देखे जा रहे हैं शहर हो या गांव सभी जगह मरीज बढ़ते जा रहे हैं मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ गया है जिले में मौतों के आंकड़े की बात करें तो 46 मौतें हो चुकी है उसके बावजूद भी जिला प्रशासन अनदेखी कर रहा है इसी का नतीजा है कि चुनावी सभाओं में नेताओं ने अपनी झांकी बाजी करने के लिए भीड़ तो बड़ा ला रहे हैं लेकिन नियमों का पालन नहीं कर पा रहे हैं।
कमजोर इम्युनिटी के चलते बच्चों और बुजुर्गों में कोरोना का खतरा अधिक होता है। ऐसे में इनके देखभाल के बेहतर प्रबंध की जरूरत होती है। इन्हें घर के बाहर भी नहीं निकलने दिया जाता है लेकिन चुनावी सभा में बच्चे और बुजुर्ग लगातार सर्वाधिक भीड़ बटोरने के लिए देखे जा सकते हैं।
मांधाता विधान सभा उपचुनाव में राष्ट्रीय मुद्दों पर स्थानीय मुद्दे भारी