सिंधिया के भाजपा में आने से राजमाता की इच्छापुरी हुई:उमा भारती

 

भोपाल. विगत दिवस मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेत्री उमा भारती ग्वालियर से लौटते वक्त सर्किट हाउस शिवपुरी पहुंची। सिंधिया के भाजपा में शामिल होने को लेकर मीडिया के सवाल पर उमा भारत ने कहा कि उन्हें भाजपा में ही होना चाहिए था, उनका कांग्रेस में होना अस्वभाविक था।

जन संघ के समय का जिक्र करते हुए उमा भारती ने कहा कि माधव राव सिंधिया कांग्रेस में थे, इस बात का अम्मा महाराज की इच्छा थी कि दु:ख था। ज्योतिरादित्य जी के भारतीय जनता पार्टी में आ गए हैं, एक तरह से राजमाता की इच्छा पूरी हो गई है।

24 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उप चुनाव की तैयारी के सवाल पर उमा भारती ने कहा कि यहां तैयारी की जरूरत नहीं है, हमारे के लिए कांग्रेस ने यहां तैयारी कर दी है। क्योंकि कांग्रेस का यहां अस्तित्व समाप्त हो गया है। चुनाव की तारीख का पता लगना है, सिर्फ कार्यकर्ताओं को पोलिंग एजेंट बनाना है।
भाजपा को जीतना है।

उप चुनाव में प्रचार-प्रसार में भूमिका को लेकर उमा भारती ने कहा कि जहां पार्टी चाहेगी, वह चुनाव करने जाएंगी।बता दें कि उमा भारती गंगा दशहरा के चलते पूजा अर्चना करने उत्तराखंड जा रहीं थीं। वहां कोरोना संक्रमण को लेकर अागरा के नजदीक अनूपशहर में गंगा घाट पर स्नान व पूजा पाठ करके ग्वालियर लौट आईं और भोपाल जाते वक्त कुछ देर शिवपुरी रुकीं।

यह भी देखे: लद्दाख में चीनी सैनिकों की घुसपैठ के राहुल गांधी ने मांगे सबूत, कहा- पुष्टि करे सरकार