सनावद / विधायक सचिन बिरला ने मंगलवार को बांकुर नदी पर 21 लाख रुपए की लागत से निर्मित पुलिया का लोकार्पण किया। बिरला ने कहा कि क्षेत्रवासी इस पुलिया के निर्माण की मांग विगत कई वर्षों से कर रहे थे।पुलिया निर्माण से सनावद नगर और आसपास के ग्रामों के नागरिकों और कृषकों को आवागमन में बड़ी सहूलियत मिलेगी।
बिरला ने कहा कि नागरिकों की मंशानुरूप विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जाएगा। पूर्व नपाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने बताया कि यह पुलिया 25 फीट चौड़ी और 75 फीट लंबी है और इसका निर्माण छह माह में पूर्ण किया गया है।
शर्मा ने बताया कि खण्डवा रोड स्थित गंगाराम बाबा की दरगाह से जरदार चौक को जोड़ने वाली पुलिया का भी काम शीघ्र ही आरंभ किया जाएगा।
इस दौरान कांग्रेस नेता नरेंद्र पटेल,आशीष चौधरी,गजेंद्र पटेल,गिरधारी सोनी, लच्छू पटेल, रवि यादव,प्रदीप जैन,हेमू जैन,रामचंद्र प्रजापत, तेजेंद्रपालसिंह कपूर,सुनील व्यास,देवेंद्र जैन,जय शिंदे, पार्षद राजेंद्रसिंह परिहार, मुकेश कौशल,लेखराम पटेल,शिराज पहलवान, आदि उपस्थित थे।
बॉलवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन से बहुत उदास हैं माही…