मुख्यमंत्री सडक योजना मै भ्रष्ट्राचार का मामला
०-त्रिवेंद्र जाट की रिपोर्ट
सागर देवरी – सागर जिले की देवरी तहसील के ग्राम पथरिया दुबे , बिछुआ स्वरूप ग्राम, रीछई ग्राम के ग्रामीण कई बर्षो से अपने ग्राम से होकर जाने वाली सडक को लेकर परेशान है ग्रामीणो ने बताया कि बरसात मै तो निकलना दूभर हो जाता है कई बार ग्राम के लोगो को बीमारी होने पर या अन्य समस्या का सही समय पर सड़क खराब होने पर इलाज मुहईया तक हो पाया और रास्ते मै ही मृत्यु हो चुकी है।
ऐसे ही ग्रामीण जन यदि बरसात मै किसी काम के जाना पड़ता है तो बडी ही समस्या के साथ निकलना पड़ता है जिसके कारण पूरे ग्रामीण जन परेशान थे जिस समस्या के निराकरण के लिये क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव द्वारा प्रयास कर सडक के निर्माण कार्य हेतु मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत सडक जिसकी दूरी एक किलोमीटर करीब 27.65 लाख की राशि 2015-16 मै स्वीकृत हुई थी मगर तब से आज दिनांक तक केवल मोटी डस्ट कही कही डाल दी गई बस और निर्माण कार्य पूरा होने का बोर्ड लगा दिया गया जबकि बर्षो से सडक निर्माण कार्य के इंतजार में ग्रामीण जन इंतजार कर रहे थे ।
मगर स्वीकृत राशि आने पर भी सड़क का निर्माण कार्य सही न किया जाकर ठेकेदार द्वारा भ्रष्ट्राचार की भेट राशि चढा दी गई मगर प्रशासनिक सबंधित विभाग ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग सागर व निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार की मिली भगत कर राशि का बंटाधार कर दिया गया ग्रामीण जन आपभी सडक की आस मै उम्मीद बनाकर बैठे है प्रशासनिक उच्च अधिकारी चुप्पी साध के बैठे है ग्रामीणो की सुनने वाला कोई भी नजर नही आ रहा है।
पुलिस स्टाफ की कमी से जूझ रहा देवरी थाना, स्वीकृत स्टाफ 51वर्तमान पदस्थ 29 मात्र