IPL 2020, RR vs MI Live Cricket Score Streaming Online on Hotstar, Star Sports 1: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का 45वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। मुंबई के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम ने राजस्थान को 196 रनों का लक्ष्य दिया। मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 195 रन बनाए।
मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन हार्दिक पंड्या ने बनाए। उन्होंने 21 गेंद की पारी में 60 रन बनाए। इस दौरान 2 चौके और 7 छक्के लगाए। हार्दिक ने 20 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 40, ईशान किशन ने 37 और सौरभ तिवारी ने 34 रनों का योगदान दिया। राजस्थान के लिए श्रेयस गोपाल और जोफ्रा आर्चर ने 2-2 विकेट लिए।
RR vs SRH: दो ऑस्ट्रेलियाइयों में भिड़ंत आज, ऐसी हो सकती है स्मिथ-वार्नर की प्लेइंग 11
IPL 2020 DC vs RR Live Match Streaming: मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 3 and Star Sports 3 HD) के विभिन्न चैनलों पर देखा जा सकता है। आप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (live streaming) डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) एप देख सकते हैं। मैच के ताजा अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।
IPL 2020 Live Score, RR vs MI Live Cricket Score: मैच के ताजा अपडेट्स
IPL 2020
Match 45, Sheikh Zayed Stadium, 25 Oct, 2020
RR 71 / 2 (7.2)
vs
MI 195 / 5 (20.0)
BatsmenRB
Ben Stokes42 20
Sanju Samson2 5
BowlersORWKT
Trent Boult2.0 21 0
James Pattinson2.0 12 2
Live: RAJ need 125 runs off 76 balls
ई-रिक्शा चालक के बेटे ने किया बड़ा कारनामा, Online चंदा जुटाकर लंदन में ले रहा है ट्रेनिंग