करही – खरगोन जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए स्थानीय प्रशासन एवं जिलाधीश श्री गोपाल डाड द्वारा सख्ती से लॉक डाउन का पालन करवाया जा रहा है । जो की किल कोरोना के लिए एक हद तक सही भी है ।
महेश्वर विधानसभा क्षेत्र के व्यापारिक ग्राम करही में भी विगत दिवस ज्यादा संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पाई गई थी जिसके मध्य नजर प्रशासन द्वारा पॉजिटिव मरीजों के निवास स्थान के आसपास कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया था। चुकी करही आसपास के क्षेत्र का एक बड़ा व्यवसायिक एवं व्यापारिक केंद्र है।
स्थानीय व्यापारियो के प्रतिनिधि के रूप में श्रीराम भाई पाटीदार द्वारा कृष्णकांत रोकड़े सांसद प्रतिनिधि को कंटेनमेंटे क्षेत्र का दायरा बड़ा होने से आमजन को होने वाली समस्याओ से अवगत करवाया । रोकड़े ने जिला कलेक्टर से चर्च कर ग्रामीणो और आसपास के लोगों को आगामी राखी पर्व एवं खेती किसानी के लिए होने वाली समस्याओ से विस्तार से जानकारी दी ।
उन्होंने कहा चुकी ग्रामीण परिवेश में सीमित मात्रा में व्यवसायिक केंद्र होने के चलते किसानों और ग्रामीणों की दुकानें भी निश्चित होती है। किसानों को अपनी फसल के लिए आवश्यक दवाई, खाद ,बीज आदि के साथ त्यौहार नजदीक होने के चलते रखी पर्व की खरीदी करना भी आवश्यक है।
आज भी निमाड़ में व्यापार की प्राचीन पद्धति प्रचलन में है। यहां किसानों का आर्थिक लेनदेन अपनी सालाना फसलों के समय ही करता है इस हेतु कुछ निश्चित दुकानों पर किसानों का घरोंपा होता है वह उसी घरोपे वाली दुकान से अपनी आवश्यकता की सामग्री खरीदता है और फसल आने पर उसका भुगतान करता है ।
आसपास के कई जरूरतमंद लोगों के घरोंपे की दुकान कंटोनमेंट क्षेत्र में आने के चलते वह समस्याओं का सामना कर रहे हैं । किसानों की नीयत दुकाने कंटेनमेंट एरिया में आने के चलते फसलों और त्यौहार पर लगने वाली आवश्यक सामग्री खरीदी नहीं कर पा रहे है।
सांसद प्रतिनिधि कृष्णकांत रोकड़े ने कलेक्टर गोपाल डाड से कुछ एरिया कंटेनमेंट मुक्त करने के लिए कहा जिस पर कलेक्टर द्वारा विश्वास दिलाया गया कि राखी त्यौहार के पहले हम सावधानी और सुरक्षित माध्यम खोज कर कंटेनमेंट एरिया से करही की जनता को राहत देने का प्रयास करेंगे।