अंतर्राष्ट्रीय स्टेंड अप कॉमेडियन उदय दहिया को प्रदान किया जाएगा राधा लाला अमरनाथ स्मृति टेपा सम्मान

टेपा सम्मानउज्जैन। आगामी एक अप्रेल, अंतर्राष्ट्रीय मूर्ख दिवस को आयोजित होने वाले मालवा की हास्य व्यंग्य संस्कृति को समर्पित, अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन में ‘राधा लाला अमरनाथ स्मृति टेपा सम्मान ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर शो‘ के प्रख्यात हास्य अभिनेता उदय दहिया (मुंबई) को प्रदान किया जाएगा।

टेपा सम्मेलन के सचिव मनीष शर्मा ने बताया कि इस वर्ष यह इक्यावन वां टेपा सम्मलेन है और टेपा सम्मेलन में हास्य अभिनेता उदय दहिया प्रमुख आकर्षण होंगे। श्री शर्मा ने बताया कि उदय दहिया एक भारतीय कामेडियन, एक्टर और वोइस आर्टिस्ट हैं तथा उदय दहिया द ग्रेट इंडियन लाफ्टर के फाईनेलिस्ट रह चुके हैं।

उदय दहिया के अन्य प्रमुख कॉमेडी टीवी शो में कामेडी चैम्पियन, एक्टिंग की फनशाला, जस्ट लाफ बाक़ी माफ़ आदि सम्मिलित हैं। उदय दहिया ने कई टीवी शो और फिल्मों में भी हास्य भूमिकाएं अदा की हैं।

टेपा सम्मलेन आयोजन समिति की बैठक में यह सम्मान प्रदान करने का निर्णय लिया गया। बैठक में ओम अमरनाथ, मनीष शर्मा, योगेश शर्मा, दिनेश दिग्गज, अशोक भाटी, आशीष शर्मा,  कुलभूषण जुनेजा, दीपक शर्मा, शिवा खत्री, विशाल हाडा,

अविनाश गुप्ता, राजू भार्गव, डॉ. हरीशकुमार सिंह सम्मिलित थे। टेपा सम्मेलन में प्रख्यात कवियों का कांव कांव सम्मेलन, टेपा अतिथियों पर प्रशस्ति वाचन, चिलमी मुकदमों का आयोजन भी होगा।

चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश धराए