खरगोन हैल्थ बुलेटिन 18 मई 2020 खरगोन के लिए अब तक की सबसे बड़ी राहत भरी खबर है कि जिला चिकित्सालय से सोमवार को 17 व्यक्तियों को स्वस्थ्य करके डिस्चार्ज किया गया है। खरगोन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है कि कोरोना से संक्रमित हुए मरीजों का उपचार करने के बाद इतनी बड़ी संख्या में डिस्चार्ज किया गया है। अब खरगोन में कोरोना से संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटने वाले कुल 82 हो गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा सोमवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है।
जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 17 व्यक्ति स्वस्थ्य होकर घर लौटे है। वहीं 4 नए मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसके बाद खरगोन में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 103 हो चुकी है। इनमें 82 स्वस्थ्य व 8 की मृत्यू हो चुकी है। अब जिले में 13 मरीज ही स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 39 सैंपल जांच के लिए भेजे गए है।
अब तक जिले से कुल 1355 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके है। वहीं 28 व्यक्तियों की नेगेटिव रिपोर्ट भी प्राप्त हुई है। अब भी 145 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। पिछले 24 घंटे में 359 बाहर से आने वाले व्यक्तियों को कोरेनटाईन किया गया है। इस तरह अब तक जिले में 24011 व्यक्तियों को होम कोरेनटाईन में रखा गया है। वहीं 2 मरीजों को आईसोलेशन में भर्ती किया गया है। यहां अब 111 मरीज भर्ती है।
यह हुए 17 मरीज स्वस्थ्य
स्वस्थ्य होकर घर लौटने वालों में कानापुर के करण, उमाबाई सुरेश, रेशम सीताराम, परसराम महेश, ज्योति हीरालाल, मनीषा हीरालाल व सुमनबाई अनिल, कुंदा नगर के जगदीश गुलाब व प्रभा जगदीश, गोगावां के कलीम उस्मान गनी, पत्थर दलाल खरगोन की शाबाना खान, खसखसवाड़ी की अंजु बी, डीआरपी लाईन के वालसिंह गुलाबसिंह, दामखेड़ा कॉलोनी की सारिका राजू, अमन नगर की तस्मिया और शिवशक्ति नगर खरगोन की याशिका व इशांत शामिल है। इनके अलावा 4 नए पॉजिटिव में दामखेड़ा कॉलोनी के 22 वर्षीय युवक, 45 वर्षीय पुरूष व 42 वर्षीय महिला तथा भीकनगांव के खुलवा गांव की 30 वर्षीय युवति कोरोना से संक्रमित हुई है।