खरगोन हैल्थ बुलेटिन-172 सैंपलों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, 4 की पॉजिटिव

खरगोन हेल्थ बुुुलेटिन 10 जून 2020 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा बुधवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 172 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। वहीं 4 की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।

सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर ने बताया कि इनमें खरगोन की 12 वर्षीय बालिका, मां गंगानगर के 50 वर्षीय पुरूष, रंगरेजवाड़ी के 67 वर्षीय पुरूष तथा महेश्वर के इतिवाड़ी की 30 वर्षीय महिला शामिल है। इसके अलावा एक अन्य रिपोर्ट में 58 वर्षीय पुरूष धामनोद का है, जिसकी गिनती धार जिले में की जाएगी।

इसके अलावा 2 पिछले 24 घंटे में 2 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। इस तरह जिले में कुल 209 कोरोना से संक्रमित है। इनमें 138 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। जबकि 13 की मृत्यू तथा 58 मरीज है। पिछले 24 घंटे में नए 163 सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। अब भी 252 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। जिले में कुल 29 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।

यह भी जाने- देश सेवा का जज्बा:2000 किमी बाईक चला कर तमिलनाडु से बड़वाह आ गया यह जवान