5 लाख के गेंहू से भरे ट्रक को चुराने वाले आरोपी रफीक को पुलिस ने दबोचा

खरगोन। अडनी विल्मर कंपनी औद्योगिक क्षेत्र निमरानी के गेट के सामने रोड किनारे 500000 के गेहूं से भरे ट्रक MH-18 -BA-7688 कीमत 2000000 रुपए की चोरी हो जाने  की सूचना पुलिस चौकी खामखेड़ा पर फरियादी जुबेल पिता रंजीत खान निवासी निमरानी द्वारा दी गई। जिस पर थाना बालकवाड़ा में अपराध क्रमांक 227/ 20 धारा 379 भादवी का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।

इस चोरी के ट्रक और अज्ञात आरोपी की खोज बिन करने के लिये पुलिस अधीक्षक  खरगोन शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र सिंह पवार,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंडलेश्वर मान सिंह ठाकुर के निर्देशन में थाना प्रभारी बलवाड़ा बलदेव सिंह मुजाल्दे के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बद्री प्रसाद तिवारी , लक्ष्मण सिंह राठौर ,आरक्षक सुभाष गुर्जर, आरक्षक नीरज यादव , आरक्षक दीपक तोमर , आरक्षक नरेंद्र जाट को शामिल किया गया था।

[adsforwp id=”57344″]

अज्ञात आरोपी ट्रक को चुराकर धार इंदौर एवं देवास तरफ ले जाने की सूचना मुखबिर से पुलिस टीम को प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर पुलिस टीम को रवाना किया गया जहां आरोपी रफीक मुसलमान उम्र 35 साल निवासी निहाल खड़कवानी को इंदौर से गिरफ्तार किया गया।आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि मेरे साथी मोहम्मद पिता बाबू मेवाती एवं मुस्तकीम पिता मुकीम के साथ मिलकर ट्रक को चुराना बताया।

आरोपी रफीक के सहयोगी मोहम्मद पिता बालू उम्र 23 साल निवासी निमरानी बेड़ी एवं मुस्तकीम पिता मुखी मेवाती उम्र 25 साल निवासी निमरानी बेड़ी को देवास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से ट्रक एवं गेहूं के बारे में सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि चुराए गए ट्रक क्रमांक MH-18 -BA-7688 तथा 29 टन 502 ग्राम गेहूं को धर्मपुरी-काली बावड़ी रोड दर्जा के पास खड़ा किया है ।

उक्त ट्रक को आरोपियों की निशानदेही से ट्रक एवं गेहूं को कीमती 25,70,000/- जप्त किए गए| घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल आरोपी रकीब उर्फ रफीक पिता न कि मुसलमान उम्र 35 साल निवासी निमरानी बेहाल खड़क वाणी से प्रथक से जप्त गई।

प्रकरण में चोरी का सामान जप्त करने व आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस को मिली सफलता में टीम के थाना प्रभारी निरीक्षक बलदेव सिंह मुजाल्दा, चौकी प्रभारी कल टाका उपनिरीक्षक प्रसाद तिवारी, लक्ष्मण सिंह राठौर, आरक्षक सुभाष गुर्जर ,आरक्षण नीरज यादव, आरक्षक दीपक तोमर आरक्षक नरेंद्र जाट की सराहनीय भूमिका रही है।

भोपाल: कुख्यात बदमाश शेखर लोधी पुलिस मुठभेड़ में घायल