गांजा तस्करी करते हुए पुलिस ने आरोपी को पकडा

[adsforwp id=”57344″]

०-धर्मेश कुमरावत
भगवानपुरा। भगवानपुरा पुलिस को सुचना मिली कि भगवानपुरा थाना अन्तर्गत ग्राम नयाबिलवा मे एक व्यक्ति पठान पिता खुमान गांजे कि तस्करी कर राहा है सुचना मिलते ही पुलिस ने तुंरत दंबिश दी पुलिस ने मौके पर पहुँच कर पठान पिता खुमान से पुछताछ कि एवंम जानवरो के बाडे कि तलाशी ली जिसमे पुलिस को गेहुँ के भुसे के ढेर मे सफेद थैली मे कुल 1 किलो 600 ग्राम किमत 18000/- गाजा मिला पुलिस द्वारा गांजे को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20एन.डी.पी.एस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

तीन दिन से लापता युवक का शव कुँए में तैरते मिला