यदि आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी किसी भी समस्या का हल चाहते हैं तो इसके लिए दौड़ लगाने की जरूरत नहीं है। आप पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर ऑनलाइन ही अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं औऱ भविष्य में उसका स्टेटस भी जान सकते हैं।
आइए जानते हैं, कैसे पीएम किसान योजना से जुड़े किसी मसले के लिए आप ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं शिकायत या फिर हासिल कर सकते हैं जानकारी…
– किसी समस्या का समाधान चाहते हैं तो इसके लिए आपको चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। आप इसके लिए https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर Help-Desk के विकल्प पर जाकर आसानी से शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आपको वेबसाइट के दाईं ओर दिए गए Farmers Corner के नीचे मौजूद विकल्प Help-Desk पर जाना होगा। इसके बाद प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
– Help-Desk पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको Application of Grievance Registration Form में आधार नंबर, अकाउंट नंबर या फिर स्कीम के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद Get Data पर क्लिक करना होगा।
अब 30 नवंबर तक ले सकेंगे ECLGS स्कीम का फायदा, MSME को होगा ये फायदा
– तीनों में से किसी की भी जानकारी दर्ज करने के बाद नया पेज खुलेगा, जिसमें आपका स्टेटस होगा और अब तक कितनी किस्तें जारी की गई हैं, इसकी डिटेल होगी। यदि रजिस्ट्रेशन में कोई समस्या है तो वह जानकारी भी दी होगी। यहां सबसे नीचे Select Grievance का विकल्प होगा। इसमें आप ड्रॉप डाउन मेन्यू में अपनी समस्या को चुन सकते हैं- जैसे अकाउंट नंबर सही न होना, ऑनलाइन ऐप्लिकेशन का पेंडिंग होना, किस्त न मिलना, ट्रांजेक्शन फेल होना, आधार करेक्शन में समस्या, जेंडर गलत लिखा होना।
हेल्पलाइन नंबर पर भी मिलेगी मदद: इसके अलावा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पलाइन नंबर पर 011-24300606 कॉल करके भी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस नंबर पर कॉल करके आप रजिस्ट्रेशन के स्टेटस, नई किस्त की स्थिति समेत सभी समस्याओं के बारे में जान सकते हैं।