पुत्र के अंतिम संस्कार के लिए गिरवी रखा मंगलसूत्र माता को वापस सौंपा

विधायक सचिन बिरला ने की मदद

सनावद / समीपस्थ ग्राम बमनगांव पहुंच कर शुगर की बीमारी से मृत युवक आशाराम के वृद्ध माता-पिता को विधायक सचिन बिरला ने दस हजार रुपए की आर्थिक दी और युवक के अंतिम संस्कार हेतु गिरवी रखे गए मंगलसूत्र को युवक की माता बसंती बाई को वापस लौटाया।

बिरला ने बताया शर्मनाक घटना: विधायक बिरला ने कहा कि युवा पुत्र के अंतिम संस्कार के लिए किसी माता को अपना मंगलसूत्र गिरवी रखना पड़े,इससे अधिक शर्मनाक बात नहीं हो सकती। बिरला ने कहा कि इस घटना से मन अत्यंत व्यथित और विचलित है।बिरला ने कहा कि इस घटना के बारे में जैसे ही मालूम हुआ, पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता दी जा रही है और युवक की माता का मंगलसूत्र गिरवी से छुड़ाकर वापस लौटाया जा रहा है।

जम कर लगाई फटकार: विधायक बिरला ने इस मौके पर ग्राम सरपंच और पंचायत सचिव को जम कर फटकार लगाई और युवक के इलाज हेतु समय पर मदद नहीं मिलने पर सवाल किए।बिरला ने युवक के परिजनों से चर्चा कर युवक की मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट किया और युवक के लकवाग्रस्त पिता जसवंत की चिकित्सा एवं जीवन-यापन के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

योजनाओं में धांधली करने वालों के खिलाफ कार्यवाही: ग्रामीणों ने बिरला के समक्ष ग्राम सरपंच और पंचायत सचिव पर बीपीएल कार्ड, राशन, कुटीर, पेंशन तथा अन्य सरकारी योजनाओं में धांधली और पक्षपात करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच,सचिव द्वारा बीपीएल कार्ड,कुटीर,राशन और पेंशन आदि योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्र हितग्राहियों को नहीं दिया जा रहा है और पक्षपात किया जा रहा है। बिरला ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि योजनाओं में धांधली की जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।

वास्तविक पात्र हितग्राहियों की सूची बनाने के निर्देश:--बिरला ने सरपंच और सचिव से शासन की योजनाओं से जुड़े हितग्राहियों की जानकारी तलब की और शासन की जनहितकारी योजनाओं बीपीएल कार्ड,कुटीर,राशन और पेंशन,आधार कार्ड से वंचित ग्राम के वास्तविक पात्र परिवारों की सूची बनाने के निर्देश दिए। बिरला ने कहा कि ग्राम के प्रत्येक गरीब परिवार एवं पात्र परिवार को बीपीएल कार्ड, कुटीर,राशन,पेंशन तथा अन्य योजनाओं का लाभ हर हाल में दिलाया जाएगा।

मध्यप्रदेश सरकार ने ख़रीदा दुनिया का बेहतरीन बिजनेस क्लास प्लेन, जानें इसके बारे में