०-धर्मेश कुमरावत
टाण्डा बरुड:-विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा हेतु पुरे विश्व मे मनाया जाता है विश्व पर्यावरण के अवसर पर थाना परिसर मे पुलिस थाना प्रभारी D.S.P पिन्टु सिह बघेल एव थाना स्टाप सिसोदिया सर,कुशवाहा सर,राजेश सर,लखन सर,सुनिल अवासे द्वारा थाना परिसर मे छायादार व फलदार पौधे लगाए एव पौधा रोपण के साथ ही पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी पिन्टु सिह बघेल द्वारा सभी को पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने की बात कही उन्होंने पर्यावरण के लिहाज से सभी को कम से कम 2 पेड अवश्य लगाने कि सलाह दी ओर पेडो कि सुरक्षा का संकल्प लिया…