जब मिली अनोखी शादी की सूचना,मास्क और सेनिटाइजर लेकर पहुंचे पायलेट

०-बाबूलाल चौधरी की रिपोर्ट

सनावद। ग्राम हीरापुर में कतोरा से शासन नियमनुसार आई 7 सदस्यों की बारात जहा इस संक्रमित महामारी के समय पुलिस के साथ हंद्रेट डायाल के पायलेट भी अपनी अपनी जवाबदारी लॉकडाउन का पालन करने में पूरा पूरा सहयोग निभा रहे हैं इसके उपरांत पायलेट बाबूलाल चौधरी ग्राम गवल को अपने पड़ोसी ग्राम में एक अानोखी शादी की सूचना मिलने पर सामाजिक स्तर पर तुरन्त मास्क ओर सेनिटाइजर लेकर पहुंचे वहां पर वर वधू ओर परिजनों को सेनिटेजर और मास्क उनके द्वारा बाटे गए ।

और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए हिन्दू रीति रिवाज से लग्न की रस्म निभाई गई यह शादी ग्राम के किसान श्री डोंगर जी सामेडिया की लडकी और ग्राम कातोरा के हुकुमचंद कानापुरिया के लड़के के साथ पूर्व में विवाह 26 अप्रैल को होना तय हुआ था ।

लेकिन लॉकडॉउन का पालन करना भी जरूरी था ।आज इस खर्चीली शादी से बचे वहां एक और गुर्जर समाज में आज दिनांक 29 मई में सबसे पहले ओर सबसे छोटी आनोखी शादी से वर वधू के माता पिता भी खुश नजर आ रहे थे।

साथ ही गुर्जर रेडियो श्रोता संघ के अध्यक्ष पायलेट बाबूलाल चौधरी द्वारा ग्रामीणों ओर समाजजनों को खर्चीली शादी पर प्रतिबंध का संकल्प भी दिलाया गया पायलेट के इस कार्य से प्रभावित होकर सनावद थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी ओर बलवाडा थाना प्रभारी पी सी कोलिया एवम् थाना स्टाफ ने सहराना करते हुए पायलेट को बधाई दी।

यह भी पढ़े: बड़वाह के आयुष कुंडल को राज्य स्तरीय रेडक्रॉस पुरुस्कार