निमाड़ के नवोदित कवि पारस बिर्ला सम्मानित

 

०-विनोद गौर की रिपोर्ट

सनावद / निमाड़ क्षेत्र के नवोदित कवि पारस बिर्ला को विधायक सचिन बिरला ने शनिवार को सम्मानित किया और साहित्य के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कवि पारस ने गत दिनों देवास में आयोजित ऑन लाइन कवि सम्मेलन प्रतियोगिता में वीर रस से ओत प्रोत कविता प्रस्तुत कर सर्वाधिक साढ़े पांच हजार लाइक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में 4 देशों के 170 कवियों ने भाग लिया। कवि पारस ने “हम भारत माँ के वंशज समझाते पहले प्यार से/समझ सको तो भलाई खुद की,ना समझो तो हथियार से/हमारी पावन धरा पर खुद का अधिकार जताता है,एक सूक्ष्म आंखों वाला चीन भारत को डराता है/”

सुनाकर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। समीपस्थ ग्राम बडूद के कृषक गुलाबचंद बिर्ला के पुत्र कवि पारस बिर्ला को बचपन से ही साहित्य में रुचि रही है। वर्तमान में कवि पारस मास कम्युनिकेशन के प्रथम वर्ष के छात्र हैं और अनेक गीत,गज़ल की रचना कर चुके हैं। कवि पारस ने बताया कि बड़े भाई गुड्डू बिर्ला मेरे प्रेरणा स्त्रोत हैं।

भविष्य में कवि पारस राष्ट्रीय कवि सम्मेलनों में हिस्सा लेकर निमाड़ क्षेत्र का नाम रौशन करना चाहते हैं। पारस की सफलता पर ग्राम बडूद के उप सरपंच परसराम करोड़ा,समाजसेवी मुन्ना गुर्जर,कवि मुजीब अमन,दुर्गेश दोगायां,दीपक गुर्जर,अमरनाथ बिर्ला,हेमेंद्र राठौर ने हर्ष व्यक्त किया है।

नरेंद्र मोदी को उम्मीदों भरी चिट्ठी लिखकर दुनिया छोड़ गई आंचल,19 पन्ने का सुसाइड नोट