राम मंदिर के भूमि पूजन पर लोगो ने जगह जगह मनाई खुशी

देवरी नगर मै झण्डा लगाकर व मिठाई बाटकर किया पूरा नगर भगवामय

 

०-त्रिवेंद्र जाट की रिपोर्ट

देवरी । अयोध्या मै राममंदिर के दिन बुधवार को भूमिपूजन के शुभ अवसर पर पूरे भारत देश मै जगह जगह भगवान राम के जय जय कार लगाते हुये मंदिरो मै रामायण पाठ हनुमान चालीसा हवन व पूजन कर खुशिया मनाकर मिठाई बाटी गई व जगह जगह झण्डो को लगाकर पूरा देश भगवा मय किया गया इसी प्रकार मध्यप्रदेश के सागर जिले की देवरी तहसील के कांग्रेस नेता व जनपद उपाध्यक्ष महेन्द्र पटेल के नेतृव्य मै भगवान राम के मंदिर के भूमिपूजन होने पर खुशि मनाकर पूरे देवरी नगर मै भगवा झण्डा लगाकर भगवा मय कर खुशी मनाई गई

इसी प्रकार देवरी नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान सांसद प्रतिनिधि मयंक चौरसिया के नेतृव्य मै श्री राम के मंदिर भूमिपूजन के उपलक्ष्य में लड्डू वाटकर प्रसाद तौर पर वितरित किया गया व अपने साथियो के साथ खुशि मनाई गई इस दौरान झण्डा राकेश मिश्रा, हरि शंकर ढिमोले , महेन्द्र खल्ला , सुनील मिश्रा , दशरथ लोधी , दयाल पटेल , संभव जैन गौरी पटेल नारायण पटेल प्रमोद नामदेव शालू लखेरा अविनाश खत्री नीरज नामदेव आदि बडी संख्या में लोग उपस्थित रहेl