ओंकारेश्वर मंदिर पंहुचकर कांग्रेस नेता ने लिया जीत का आशीर्वाद
ओंकारेश्वर (मंगलसिंह ठाकुर) – कोरोना और लाकडाऊन के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा हैं, अन्याय हो रहा है यहां के ब्राह्मणों के सांथ सरकार की गाईडलाईन के अनुसार ब्राह्मणों को पूजन-पाठ की परमीशन देना चाहिए दुसरी और नाविक परिवारों के सांथ अन्याय हो रहा हैं,दिल्ली में होटले खोलने की परमिशन दे सकते हो तो ओंकारेश्वर में यह परमिशन क्यो नही दे सकते।
मै इस मध्यप्रदेश की सरकार से मांग करता हुं की ओंकारेश्वर के लोगों के सांथ जो अन्याय हो रहा हैं उसे देखना चाहिए वो प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं यहां के पंडितों की पूजन-पाठ की व्यवस्था आपकी गाईडलाईन के अनुसार शुरु करवानी चाहिए।
हमारी सरकार में हमने नाव वालों को 50-50 हजार रुपये सहायता राशी दिलवाई थी।वर्तमान सरकार में कौन से पंडीतो को राहत मिली कौन से नाव वालो को राहत मिली और कौन से ओंकारेश्वर निवासीयों को राहत मिली मैं शिवराज सिंह जी से कहना चाहता हुं बात तो आप खुब करते हो धरम-करम की ओंकारेश्वर के लोगों के सांथ जो अन्याय हो रहा है उसे अनदेखा नही करना चाहिए।
किसान की फसलें खराब हो गई हैं,सोयाबीन की फसल काली पड़ गई, कपास काले पड़ गए इनकी बात रखने वाला कोई नही। नियम अनुसार भू राजस्व संहिता एम पी एल आर सी में आरबीसी 64 में यह प्रोविजन है कि कोई भी फसल खराब होती हैं तो उसका सर्वे कराया जाए प्रकरण बनाकर सरकार में भेजें।दिल्ली सरकार भी इसमे मदद करेगी।लोगों को उनकी नुकसानी का मुआवजा दे सरकार।
उक्त बाते ठाकुर राजनारायण सिंह तोमर ने ओंकारेश्वर मंदिर में पत्रकारों से कही आपने आगे कहा की ओमकारेश्वर एक तीर्थ नगरी है और यहां लगभग 8 से 10,000 वोट हैं और लोग रह रहे हैं प्रजातंत्र में प्रजा मालिक होती है जो लोग रह रहे हैं वह और सब जितने लोग रह रहे हैं वह भोलेनाथ के सहारे निवासरत हैं।
यहां के लोगों को पट्टे से लगाकर बंदोबस्त कराकर उनको अधिकार मिलना चाहिए।हमने जनता के हित के लिये जरूरत पडने पर जमीन पर उतर कर लड़ाई लडेंगे।और उप चुनाव हमने तो कोई टिकट की मांग नही की हैं।
उप चुनाव में टिकट थोड़ी मांगा जाता है जनरल चुनाव हो तो उसमें बायोडाटा देते हैं और चुनाव टिकट मांगते हैं हम तो कांग्रेसी परिवार के लोग हैं कुल मिलाकर चुनाव लड़ने से लडाने वाला मजबूत होता है। हमने तो आदरणीय कमलनाथ जी से भी कहा था कि आपको सपोर्टकर शानदार जीत दिलाएंगे नौजवान को बढ़ाओ जमाना नौजवान का आ गया है हम तो कांग्रेस से बंधे हुए लोग हैं
और कांग्रेस को बहुत ताकत से मांधाता में विजय मिलेगी यह प्रजातंत्र प्रजातंत्र के साथ में खरीदी बिक्री हुई है तो ऐसे लोगों को जनता नहीं बख्शेगी जनता इतिहास बना देगी मांधाता विधानसभा में देश आजाद हुआ जब से ऐसी स्थिति अभी तक कभी नहीं हुई। 25 की 25 सीट खरीदी बिक्री हुई है वहां पर कांग्रेस जीतेगी भारतीय जनता पार्टी मुंह की खायेगी पिछले कई चुनाव लड़ा हूं मैरा प्रमुख मुद्दा ही जीवन में लोगों की सेवा है।
तीर्थ नगरी यात्रियों के न आने से बेरोजगारी का भी सामना
उक्त बांते मांधाता विधान सभा के कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व विधायक ठाकुर राजनारायण सिंह ने गुरुवार दोपहर ओंकारेश्वर मंदिर पंहुचकर पत्रकारों से कही।
मांधाता विधानसभा में भाजपा की और से नारायण पटेल का टिकट फायनल होते ही कांग्रेस नेता जनता के बिच पंहुचने लगे हैं।
मांधाता विधानसभा में भाजपा का प्रत्याशी घोषित होने के बाद कांग्रेस के दावेदार आपकी ताकत लगा रहे हैं यही ताकत उनकी राजनीति की योग्यता को टिकट के लिए नंबर वन का खिताब दिलाने में कामयाबी दिलायेगी कि यह साधारण चुनाव नहीं है।राज नारायण सिंह खुद ही 3 बार विधायक रहे हैं, इस क्षेत्र के वोटों के गणित का समीकरण मुखाग्र जानते हैं।