नई दिल्ली. आज के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) हर किसी के लिए कई मायनों में एक जरूरी डॉक्युमेंट हो गया है. कई सरकारी स्कीम्स से लेकर स्कूलों में बच्चों के एडमिशन तक के लिए आधार कार्ड मांगा जाता है. इसके अलावा आधार कार्ड को पहचान पत्र के लिए तो इस्तेमाल किया ही जाता है. पहले आधार कार्ड पोस्ट के जरिए भेजा जाता था. लेकिन, अब आपको आधार कार्ड एक नये अवतार में दिखने लगेगा. इस नये तरह के आधार की सबसे खास बात होगी कि अब रखरखाव के लिहाज से यह बेहद सहूलियत भरा होगा. आधार बनाने वाली संस्था UIDAI ने इस बारे में जानकारी दी है.
UIDAI ने जानकारी दी है कि अब आधार कार्ड को पॉलिविनाइल क्लोराइड (PVC) कार्ड पर रिप्रिंट कराया जा सकता है. यह कार्ड आपके एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह आसानी से वॉलेट में आ जाएगा. साथ ही, इसे जल्दी खराब होने की भी चिंता नहीं होगी. UIDAI ने एक ट्वीट कर लिखा, ‘आपका आधार अब सुविधाजनक साइज में होगाख जिसे आप आसानी से अपने वॉलेट में रख सकेंगे.’
#AadhaarInYourWalletYour Aadhaar now comes in a convenient size to carry in your wallet.Click on the link https://t.co/bzeFtgsIvR to order your Aadhaar PVC card. #OrderAadhaarOnline #AadhaarPVCcard pic.twitter.com/b2ebbOu30I
— Aadhaar (@UIDAI) October 9, 2020
इस ट्वीट में आगे बताया गया कि अपने आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं. यह टिकाऊ है, दिखने में आकर्षक है और सबसे लेटेस्टे सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है. इसके सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट होगा.
#AadhaarInYourWalletYou can now order the all-new Aadhaar PVC card, which is durable, looks attractive, and has the latest security features. Its security features include a hologram, Guilloche Pattern, ghost image & Microtext. To order, click https://t.co/TVsl6Xh1cX pic.twitter.com/FTNbOa5wE3
— Aadhaar (@UIDAI) October 10, 2020
आपको बता दें कि पीवीसी कार्ड पॉलिविनाइज क्लोराइड कार्ड्स के नाम से जाना जाता है. यह एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता है, जिसपर आधार कार्ड की जानकारियों को प्रिंट किया जाता है. इस कार्ड को बनाने के लिए 50 रुपये का खर्च देना होगा. कैसे कर सकते हैं नये आधार पीवीसी कार्ड?
1. इसके लिए आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
2. इस वेबसाइट पर ‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाकर ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करना होगा.
3. इसके बाद आपको अपने आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट आईडी (EID) डालना होगा.
4. इसके बाद आपको सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरना होगा.
5. ओटीपी के लिए Send OTP पर क्लिक करें.
6. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को दी गई खाली जगह में भरें और सबमिट करें.
7. सबमिशन के बाद आपको आधार पीवीसी कार्ड का एक प्रीव्यू आपको सामने होगा.
8. इसेक बाद आपको नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको पेमेंट पेज पर भेजा जाएगा. आपको यहां 50 रुपये की फीस जमा करनी होगी .
9. पेमेंट पूरा करने के बाद आपके आधार पीवीसी कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा.
कार्तिक आर्यन दशहरे से शुरू करेंगे ‘भूल भूलैया 2’ की शूटिंग