०-त्रिवेंद्र जाट की रिपोर्ट
सागर देवरी-सागर जिले की देवरी तहसील के नगर पालिका परिषद अंतर्गत आने वाले शास्त्री वार्ड में बन रही नव निर्माण सडक जो कि रज्जन जैन के घर के यहां से लेकर महेश सोनी के यहां तक बनायी जा रही है जिसकी लागत जानकारी अनुसार करीब चार लाख लागत बतायी जा रही है वह सड़क का निर्माण कार्य शुरु होते ही ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता हीन किया जा रहा है
जिसमें लोकल सामग्री का उपयोग किया जा रहा है रेत की जगह धूल बाली डस्ट व लोकल सीमेन्ट वो भी कम मात्रा में लगायी जा रही है व सड़क निर्माण में ना तो थर्माकोल लगाया जा रहा न ही बाटर पनी लगायी जा रही ना ही वाइब्रेटर चलाया जा रहा है जिसकी जानकारी मिलते ही वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि रईस उर्फ राहू खान को मिलते ही उनके द्वारा जागरूकता के साथ सड़क निर्माण कार्य में
संबंधित अधिकारी सीएमओ ब पत्रकारों को जानकारी देते हुए निर्माण कार्य स्थल पर बुलाया गया जिस दौरान पूरी सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता हीन पाया गया व सडक मै भ्रष्ट्राचार शुरुआत से ही उजागर किया गया निर्माण कार्य स्थल पर नगर पालिका सीएमओ द्वारा सड़क निर्माण कार्य की जांच की गई जिसमें निर्माण सामग्री व निर्माण कार्य गुणवत्ता हीन पाया गया
जिसको लेकर संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया व नोटिस में सख्त निर्देश दिये गए की जो गुणवत्ताहीन सड़क बनाई गई है उसको हटाकर पुनः नव निर्माण सड़क निर्माण किया जाए और आगामी निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए ब यदि निर्माण कार्य मै लापरवाही होती पायी गई तो ठेकेदार पर उचित कार्रवाई की जाएगी ।