सहजयोग मनाएगा ऑन लाइन ग्लोबल नवरात्रि
या देवि सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता: समस्त विश्व मे व्याप्त शक्ति की ऑनलाइन वैश्विक उपासना को एक मंच दे रहा सहजयोग
वेबकास्ट-www.navratripuja.com*
दिनांक 17 से 25 अक्टूबर तक भारतीय संस्कृति का शक्ति उपासना पर्व सहजयोग के माध्यम से संपूर्ण विश्व मे मनाया जाएगा।
इंदौर।
सहजयोग संस्था इन्दौर के समन्वयक श्री सुरेन्द्र भिडे ने बताया कि सहजयोग संस्था वैसे तो हमेशा से ही अलग अलग देशों में विविध पूजाओं का आयोजन करता रहा है जिनका ऑन लाइन प्रसारण भी हुआ है परंतु यह वर्ष सहजयोग का स्वर्ण जयंति वर्ष है,और वैश्विक एकीकरण का इससे सुन्दर संयोग पहले कभी नहीं हुआ। इस वर्ष नवरात्रि का उत्सव वैश्विक ऑनलाइन पटल पर नौ रात्रियों में नौ देशों में पूजन के द्वारा मनाया जा रहा है।जिसे ऑस्ट्रेलिया के देश प्रायोजित कर रहे हैं।इसमें पहली पूजा इटली स्थित कबेला में दिनांक 17 अक्टू. प्रथमा तिथि को शैलपुत्री पूजा के रुप में संपन्न होगी।
धारा 370 पर कांग्रेस के अधीर रंजन के बयान से कांग्रेस असहज, सोनिया भी नाराज!
इसी क्रम में 18 अक्टू. द्वितिया तिथि को ब्रह्मचारिणी पूजा दक्षिण अफ्रीका के़ बेलारूश में, 19 अक्टू.तृतीया तिथि को चंद्रघण्टा पूजा आयरलैंड में,20 अक्टू. चतुर्थी तिथि को कूष्माण्डा पूजा स्विट्जरलैंड में 21 अक्टू पंचमी तिथि को स्कंदमाता पूजा ग्रीस देश में,22 अक्टू. षष्ठी तिथि को कात्यायनी पूजा इज़राइल मे, 23अक्टू.सप्तमी तिथि को यूक्रेन में कालरात्रि पूजा 24 अक्टू.अष्टमी तिथि को साइप्रस में महागौरी पूजा 25 अक्टू. नवमी तिथि को युनाइटेड किंग्डम में सिद्धिदात्री पूजा के साथ दशहरा विजय पूजन का भी आयोजन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सहजयोग संस्था अनुभव सिद्ध ध्यान के प्रशिक्षण के विश्वव्यापी निशुल्क केन्द्र संचालित करती है जिससे विश्व के लगभग 90 देशों के साधक लाभान्वित हो रहे हैं।
इसे भारतीय समय से भारत के www.sahajayoga.org.in लिंक पर भी निशुल्क सीखा जा सकता है