
०धर्मेश कुमरावत की रिपोर्ट
खरगोन जिले की भगवानपुरा तहसील वैश्विक महामारी घोषित कोरोना वायरस के सक्रंमण से बचाव एव रोकथाम के लिए भगवानपुरा तहसील के नेहरू युवा केन्द्र के ईश्वर सिसोदिया पंकज गुप्ता युवाओ द्वारा कोरोना वायरस के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए युवाओ द्वारा ग्रामीण क्षैत्रो मे जाकर कोरोना वायरस के प्रति दिवाल लेखन के माध्यम से कोरोना वायरस कि रोकथाम का संदेश दिया जा रहा है ।
युवाओ द्वारा ग्रामीण क्षैत्रो मे जाकर लोगो से अपिल कि जा रही ओर काहा जा राहा है कि सोसल डिस्डेन्सीग का पुर्ण रुप से पालन करे मुह पर मास्क बांधे बार बार साबुन या सेनेटाइजर से हाथ साफ करते रहै एव मोबाइल से किसी प्रकार कि झुठी व भ्रामक अफवाह फार्वड ना करे शाति व्यवस्था एव अमन चेन कायम रखने मे पुलिस प्रशासन एव सरकार का सहयोग करे एव लाकडाउन का पुर्ण रुप से पालन करे।