मुख्यमंत्री के नाम नामदेव दर्जी समाज ने आर्थिक सहायता की मांग का ज्ञापन सौपा

बडवाह। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम निमाड़ मालवा नामदेव समाज सेवा संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र नामदेव इंदौर के नेतृत्व में सोमवार को अनुविभाग राजस्व कार्यालय बडवाह में नामदेव दर्जी समाज के मध्यमवर्गीय परिवार को लाकडाउन की आर्थिक सहायता दिलाने हेतु तहसीलदार राहुल चौहान को समाजजनों के द्वारा ज्ञापन सौपा गया।

ज्ञापन का वाचन राजकुमार नामदेव व मनीष मण्डवाल के द्वारा करते हुए बताया कि वर्तमान में नामदेव दर्जी समाज के मध्यमवर्गीय परिवार को आर्थिक परेशानियों के दौर से गुजर रहे है।तथा शासन द्वारा उन्हें आर्थिक सहायता दी जाना न्यायहित में आवश्यक है।

सिलाई कढ़ाई रेडिमेट वस्त्रों पर निर्भर है
दिनेश मण्डवाल सत्यम नामदेव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 23 मॉर्च से लाकडाउन किया गया है।तथा उक्त अवधि में नामदेव दर्जी समाज के परिवार जिनका भरण पोषण सिलाई कढ़ाई एवं रेडिमेट वस्त्रों के व्यवसाय पर निर्भर है।

जो ढाई माह से बन्द है। जिसके कारण उक्त समाजजन के व्यक्ति आर्थिक परेशानियों के दौर से गुजर रहेहै। तथा शासन द्वारा 1 जून 2020 तक कोई आर्थिक सहायता प्रदान नही की गई।जबकि अन्य राज्यो के नामदेव दर्जी समाज को आर्थिक सहायता दी गई है।

अभियान में हमेशा सहयोग कर्ता आया है
राजकुमार नामदेव ने कहाकि नामदेव दर्जी समाज हमेशा शासन द्वारा निर्धारित नीतियों का समय समय पर पालन करता रहा है।और उसमें अपना सहयोग भी पूरी ईमानदारी के साथ करता रहा है।

यह भी पढ़े- सेन समाज ने अपनी समस्याओं को लेकर विधायक वीरसिंह भूरिया को ज्ञापन सौपा

तथा शासन के द्वारा पयरव में किये गए स्वच्छता अभियान में नामदेव समाज बडवाह द्वारा पालीथीन मुक्त भारत मे अपनी हिस्सेदारी निभाते हुए बडवाह में कपड़ो की थैलियों का वितरण किया गया है।

उसी प्रकार जब भारत मे कोरोना वायरस ने कदम रखा उसी समय से नामदेव समाज नामदेव छिपा समाज बडवाह ने अग्रिम पंक्ति में माक्स वितरण का कार्य कर न सिर्फ नगर से बल्कि पूरी बडवाह तहसील में कार्य किया है।

और भविष्य में करता रहेगा।इसलिये आज शासन ने मांग करते हुए नामदेव दर्जी समाज के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जावे।इस मौके पर सुनील नामदेव गोविंद नामदेव मुकेश सागर सहित समाजन गण उपस्थित थे।

लाकडाउन में भाजपा नेता के घर मै जुआ फड़ पर दाव लगाते जुआरी गिरफ्तार,केसली थाना पुलिस की बडी कार्यवाही