
लव जिहाद के लगातार सामने आते मामलों के बाद यूपी के बाद हरियाणा में भी इसके खिलाफ कड़े कानून बनाने की तैयारी की जा रही है (न्यूज़ 18 ग्राफिक्स)
लड़की के पिता द्वारा 11 अक्टूबर को खोल थाना में तहरीर देने पर पुलिस ने अपहरण की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया. लेकिन 21 दिन बीतने के बाद भी पीड़िता और आरोपी मुस्लिम युवक का पता नहीं चल सका है
रेवाड़ी. बल्लभगढ़ (Ballabhgarh Incident) के बाद अब हरियाणा के रेवाड़ी (Rewari) में भी लव जिहाद (Love Jihad) का मामला सामने आया है. यहां एक मुस्लिम युवक पर नाबालिग हिंदू लड़की (Minor Hindu Girl) को अपने प्यार के जाल में फंसा कर उसे लेकर भागने का आरोप लगा है. मामला रेवाड़ी जिले के खोल थाना क्षेत्र की है. लड़की की मां के मुताबिक आरोपी मुस्लिम युवक उनके देवर के अर्थ मूविंग मशीन (JCB) पर ऑपरेटर का काम करता था. काम के सिलसिले में उसका उनके घर पर आना-जाना था. इस दौरान 10 अक्टूबर को आरोपी और उनकी सोलह वर्षीय बेटी दोनों अचानक गायब हो गए.
लड़की के पिता द्वारा 11 अक्टूबर को खोल थाना में तहरीर देने पर पुलिस ने नूंह जिले के फाजिलका निवासी राहुल खान के विरुद्ध अपहरण की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया. लेकिन 21 दिन बीतने के बाद भी पीड़िता और आरोपी मुस्लिम युवक का पता नहीं चल सका है. लड़की की मां ने पुलिस की कार्यशैली और इस मामले में ढिलाई बरतने को लेकर सवाल उठाए हैं. वहीं डीएसपी हंसराज का कहना है कि पुलिस की टीमें अलग-अलग स्थानों पर रेड डाल रही है. साथ ही पुलिस की एक टीम को अन्य राज्य भी भेजा गया है. उन्होंने उम्मीद जाहिर किया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लड़की को जल्द बरामद कर लिया जाएगा.
Haryana: Family members of a minor girl, missing for last 21 days in Rewari, allege that a Muslim boy took her away.
“My 16-year old daughter, missing since 11th Oct, has been enticed by a JCB driver belonging to Muslim community & taken away,” says Minor’s mother.(01/11/20) pic.twitter.com/evyjoikMwo— ANI (@ANI) November 2, 2020
वहीं मामले के तूल पकड़ने पर राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्यार के जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन की साजिश पर रोक लगाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है और SIT बनाकर मामले की जांच की जा रही है. विज ने कहा कि लव जिहाद पर रोक लगाने के लिए सरकार गंभीरता से विचार कर रही है.
बल्लभगढ़ में एकतरफा इश्क में मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती की गोली मारकर हत्या की
बता दें कि पिछले हफ्ते फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में लव जिहाद से जुड़े मामले में 21 वर्षीय एक कॉलेज छात्रा को सरेआम गोली मार दी गई थी. इस घटना में निकिता तोमर की मौके पर ही मौत हो गई थी. यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी. पुलिस ने वारदात के पांच घंटे के अंदर मेवात निवासी आरोपी तौसीफ को गिरफ्तार कर लिया था. इस अपराध में आरोपी के साथी रेहान को भी पुलिस ने अगले दिन नूंह जिले से दबोच लिया था.
बल्लभगढ़ कॉलेज छात्रा हत्याकांड का दूसरा आरोपी गिरफ्तार, सरकार बोली- परिवार को दिलाएंगे इंसाफ