मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) में हुई मूसलाधार बारिश के चलते जगह-जगह पानी भर गया. सड़के तालाब जैसी हो गईं और घंटों तक लोगों की गाड़ियां फंसी रहीं. शहर में हालत ऐसी हो गई कि कई जगहों पर पुलिस ने बारिश में फंसे लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला और सुरक्षित जगह पर पहुंचाया. मुंबई में हुई इस भारी बारिश का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ा है.
बस और रेल सेवाओं को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया. भारी बारिश के चलते कई ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ीं, इस कारण कई लोग स्टेशन पर घंटों फंसे रहे. भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि बुधवार को भी मुंबई में तेज बारिश हो सकती है. विभाग ने बादल छाए रहने और भारी बारिश का अनुमान जताया है.
मुंबई की सड़कों पर जगह-जगह जलजमाव और मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए बीएमसी सभी सरकारी तथा निजी संस्थानों में आज छुट्टी की घोषणा कर दी है. इस दौरान केवल आपातकालीन सेवाओं को ही अनुमति होगी. वहीं नगर निगम के आयुक्त ने लोगों से जरूरी होने पर ही घर से निकलने को कहा है.
Brihanmumbai Municipal Corporation declares holiday for all pvt & govt establishments, except emergency services, after severe waterlogging and heavy rainfall in many parts of the city. Commissioner has appeared public to come out of their homes only if necessary: BMC. #Mumbai pic.twitter.com/2sGbbtr1yT
— ANI (@ANI) September 23, 2020
मंगलवार देर रात हुई बारिश और जलभराव के कारण सेंट्रल रेलवे ने कई ट्रेने कैंसिल कर दी है और कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर किए हैं. सेंट्रल रेलवे ने कहा है कि सायन-कुर्ला, चूनाभट्टी-कुर्ला और मस्जिद में लगातार बारिश और जलभराव के कारण, मध्य रेलवे पर उपनगरीय सेवाएं CSMT-ठाणे/CSMT -वाशी के बीच सस्पेंडट है. इसके साथ ही शटल सेवा ठाणे-कल्याण और उससे आगे और वाशी और पनवेल के बीच चल रही है. लंबी दूरी की स्पेशल ट्रेनों को रिशेड्यूल किया जा रहा है.
#WATCH Maharashtra: Rain continues to lash parts of Mumbai; waterlogging near King Circle area. pic.twitter.com/0D9wajtRW6
— ANI (@ANI) September 23, 2020
रेलवे ने कहा कि भारी बारिश और जलभराव के कारण, 23 सिंतबर को 02110 मनमाड-मुंबई स्पेशल 02109 मुंबई-मनमाड स्पेशल रद्द रहेगी. इसके साथ ही 05645 एलटीटी-गुवाहाटी 1300 बजे स्पेशल, 01301 CSMT-KSR बेंगलुरु 12.30 बजे स्पेशल, 02534 CSMT-लखनऊ 12.40 बजे स्पेशल को रिस्केड्यूल किया गया है.
मुंबई के इन इलाकों में है ज्यादा समस्या
मुंबई से सटे ठाणे के कलवा इलाके से ज्योतसना वॉक किंग सर्किल, कुर्ला के घरों और दुकानों में पानी घुस गया है. इतना ही नहीं एशिया के सबसे बड़े गोल्ड मार्केट झावेरी बाजार में सोने की दुकानों में भी पानी घुस गया. इसके साथ ही ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे का इलाका जलभराव का शिकार हो गया है.
लगभग दो घंटे की ही बरसात में अंधेरी सबवे बंद हो गया. वर्सोवा, चेम्बूर, मलाड़ लिंक रोड, अंधेरी-लोखंडवाला, वीरा देसाई रोड और अंधेरी वेस्ट आजाद नगर में लोग जलभराव की समस्या का शिकार हैं. मुंबई से सटे ठाणे के कलवा इलाके में रेल पटरी पर ट्रेने रुकी रहीं. मध्य रेल की मुंबई की तरफ जाने वाली ट्रेने ट्रैक पर जलजमाव की वजह से ट्रेने नहीं चल पाईं.
चेंबूर के पोस्टल कॉलोनी में दो से तीन फीट तक पानी भरा हुआ है और घरों की पहली मंजिल लगभग आधा पानी मे डूब चुकी है. वहीं अंधेरी में बेस्ट की बस भी सड़क पर बंद हो गई थी. इसके साथ ही कुर्ला के न्यू इंग्लिश स्कूल के पास भी जलजमाव हो गया. बीतेॉी रात भर जगह जगह जलजमाव के चलते फंसे दिखाई दिए.
राज्य सरकार दे रही घरेलू बोरिंग पर 35 हजार की सहायता, ऐसे करें आवेदन और उठाए फायदा