Mukhyamantri Medhavi Vidhyarthi Yojana: स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिए मिलेगी छात्रवृति, देखें आवेदन प्रोसेस और पात्रता

Mukhyamantri Medhavi Vidhyarthi Yojana: देश में शिक्षित होने का अधिकार सभी को होता है। हालांकि कई ऐसे परिवार होते हैं, जो अपने बच्चों को ठीक से पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। यानी कि देश के कई बच्चे अपने आर्थिक हालात के कारण सही से पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। पर देश की सरकार हमेशा से चाहती है कि देश में हर बच्चे को शिक्षा मिले। इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार 12वीं पास स्टूडेंटस को आगे की पढ़ाई करने के लिए छात्रवृति योजना चला रही है। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना (Mukhyamantri Medhavi Vidhyarthi Yojana) है।

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना (Mukhyamantri Medhavi Vidhyarthi Yojana) को शुरू करने का मकसद मध्य प्रदेश के 12वीं पास स्टूडेंट्स को आगे की पढ़ाई करने के लिए छात्रवृति देकर मदद करती है। मध्य प्रदेश सरकार चाहती है कि राज्य का हर युवा शिक्षित हो।

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत 12वीं स्टूडेंट्स को 1.5 लाख रुपये तक की छात्रवृति देती है। ताकि राज्य के बच्चों को आगे की शिक्षा मिल सके। छात्रवृति की राशि की मदद से 12वीं स्टूडेंट्स आगे की पढ़ाई करेंगे। आइए आपको Mukhyamantri Medhavi Vidhyarthi Yojana के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Mukhyamantri Medhavi Vidhyarthi Yojna 2024

Mukhyamantri Medhavi Vidhyarthi Yojana
Mukhyamantri Medhavi Vidhyarthi Yojana । Image Source: Google

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुरू की, जिसके द्वारा छात्रों की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद की जा सके। मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत 12वीं में 70 फीसदी या उससे ज्यादा या 85 फीसदी या उससे ज्यादा अंक (सीबीएसई/आईसीएसई) पाने वाले स्टूडेंट्स को आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना के जरिए स्टूडेंट्स को ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के लिए फीस में छूट मिलेगी।

Mukhyamantri Medhavi Vidhyarthi Yojna 2024 का उद्देश्य

मध्य प्रदेश राज्य में कई ऐसे स्टूडेंट्स आगे की शिक्षा पाना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण आगे की शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं। इसी को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के अच्छे स्टूडेंट्स को आगे की पढ़ाई करने के लिए मदद करने के हिसाब से मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना की शुरुआत की। राज्य के स्टूडेंट्स को हाई एजुकेशन पाने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है। ताकि स्टूडेंट्स हाई शिक्षा प्राप्त करें और आगे बढ़कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं।

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत 12वीं में 70 फीसदी या उससे ज्यादा या 85 फीसदी या उससे ज्यादा अंक (सीबीएसई/आईसीएसई) पाने वाले स्टूडेंट्स को हाई एजुकेशन पाने के लिए एडमिशन लेने पर फीस में छूट और आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

Mukhyamantri Medhavi Vidhyarthi Yojna 2024 के लिए पात्रता

  1. आवेदन करने वाला स्टूडेंट मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  2. 12वीं स्टूडेंट्स का मिनिमम 70 फीसदी अंक से पास होना चाहिए।
  3. सीबीएसई/आईसीएसई के स्टूडेंट्स का 12वीं में 75 फीसदी या उससे ज्यादा अंक से पास होना चाहिए।
  4. आवेदन करने वाले स्टूडेंट के परिवार की सालाना आय 6 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
  5. मध्य प्रदेश राज्य के 12वीं स्टूडेंट्स का हाई एजुकेशन के लिए ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के लिए एडमिशन लेना जरूरी है।

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों का होना बेहद जरूरी है। जैसे कि आधार कार्ड, कक्षा 12वीं की मार्कशीट, बैंक खाता पासबुक, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, कक्षा 10वीं की अंक तालिका, कॉलेज या विश्वविद्यालय में प्रवेश का प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, इमेल आईडी और मोबाइल नंबर आदि चीजों की जरूरत होगी।

कैसे करें Mukhyamantri Medhavi Vidhyarthi Yojna 2024 में आवेदन

  • मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट scholarshipportal.mp.nic.in पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर पहुंचकर आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ‘Register On Portal (New Student)’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जहां पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरें।
  • इसके बाद फॉर्म में मांगी गई सभी जरूरी जानकारी जैसे- Enter Your Details , Correspondence Address Details को भरें।
  • अब जानकारी को ठीक से जांच कर ‘Check Form Verification’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फॉर्म के वेरिफाई होने के बाद उसे सबमिट बटन पर क्लिक करके सबमिट कर दें।

कैसे करें Mukhyamantri Medhavi Vidhyarthi Yojna 2024 में लॉगिन

  1. इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. इसके बाद होम पेज पर MMVY में आवेदन के लिए लॉगिन का ऑप्शन चुने।
  3. लॉगिन करने के लिए यूजरनेम, आवेदक आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड को भरना होगा।
  4. इन डिटेल को भरने के बाद लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  5. इस तरह योजना में आपका लॉगिन हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें- MP Jai Kisan Fasal Karj Mafi Yojana: किसानों का होगा कर्ज माफ, ऐसे देखें नई लिस्ट में नाम

Mukhyamantri Medhavi Vidhyarthi Yojna 2024 में मिलने वाले लाभ

  • मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत राज्य के स्टूडेंट्स को छात्रवृति दी जाएगी।
  • राज्य में जिन स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा में 70 फीसदी या उससे ज्यादा अंक प्राप्त किए होंगे उन्हें सरकार द्वारा आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी।
  • राज्य में जिन स्टूडेंट्स ने सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड द्वारा कराई गई 12वीं परीक्षा में 85 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किए होंगे उन्हें सरकार की तरफ हाई एजुकेशन के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी।
  • इस योजना के तहत शासकीय मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, लॉ, प्राइवेट मेडिकल इंजीनियरिंग कॉलेजों और अन्य संस्थानों में एडमिशन लेने पर सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें- Mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana: मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में पात्रता, लाभ और आवेदन का तरीका

Mukhyamantri Medhavi Vidhyarthi Yojna 2024 के लिए जरूरी शर्तें

Mukhyamantri Medhavi Vidhyarthi Yojana
Mukhyamantri Medhavi Vidhyarthi Yojana । Image Source: Google
  1. विभाग के द्वारा सारे पात्र संस्थान और कोर्स को रजिस्टर्ड करना जरूरी है।
  2. सारे रजिस्टर्ड संस्थानों को लॉगिन क्रेडेंशियल्स दिया जाएगा।
  3. विभाग को सारे संस्थान की पहचान करना, पंजीकृत करना और उन्हें ट्रेनिंग देना जरूरी है।
  4. सारे सैंक्शनिंग अथॉरिटी को क्रेडेंशियल्स जारी करना जरूरी है।
  5. इसके लिए संबंधित मंजूरी देने वाले अधिकारियों को मैप करना जरूरी।
  6. ई-भुगतान के लिए आदेश जारी करने पर वितरण प्राधिकरण की पहचान, पंजीकरण और प्रशिक्षण करना जरूरी है।
  7. वितरण प्राधिकरण के लिए क्रेडेंशल्स जारी करना जरूरी है।
  8. मंजूरी देने वाले प्राधिकरणों को संवितरण प्राधिकरण के साथ मैप करना जरूरी।
  9. इसके साथ ही यह पक्का करना है कि वितरण प्राधिकरण के पास वैध डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाण पत्र हो और साथ ही उन्हें डीएसपी के इस्तेमाल को लेकर जिम्मेदार बनना है।

FAQ: Mukhyamantri Medhavi Vidhyarthi Yojana

मेधावी छात्र योजना में कितने पैसे मिलते हैं?

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत 12वीं पास स्टूडेंट्स को हाई एजुकेशन के लिए 1.5 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है।

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट scholarshipportal.mp.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद आवेदन प्रोसेस को फॉलो करके आवेदन करें।

मेधावी छात्र का मतलब क्या होता है?

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना को शुरू करने का मकसद मध्य प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर 12वीं पास स्टूडेंट्स को आगे की पढ़ाई करने के लिए छात्रवृति देकर मदद करती है। मध्य प्रदेश सरकार चाहती है कि राज्य का हर युवा शिक्षित हो।

मेधावी छात्रवृत्ति 2024 क्या है?

देश के कई बच्चे अपने आर्थिक हालात के कारण सही से पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। पर देश की सरकार हमेशा से चाहती है कि देश में हर बच्चे को शिक्षा मिले। इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार 12वीं पास स्टूडेंटस को आगे की पढ़ाई करने के लिए छात्रवृति योजना चला रही है। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना है।

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2024 लिए पात्रता क्या है?

आवेदन करने वाला स्टूडेंट मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए। साथ ही 12वीं स्टूडेंट्स का मिनिमम 70 फीसदी अंक से पास होना चाहिए और सीबीएसई/आईसीएसई के स्टूडेंट्स का 12वीं में 75 फीसदी या उससे ज्यादा अंक से पास होना चाहिए। वहीं आवेदन करने वाले स्टूडेंट के परिवार की सालाना आय 6 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।