Mukhyamantri Ladli bahna Yojana: सीएम लाड़ली बहना योजना पात्रता, लाभ और आवेदन का तरीका

Mukhyamantri Ladli Bahna Yojana 2024: मध्य प्रदेश की सरकार लोगों के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं चलाती है। इनमें बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं सभी के लिए योजनाएं हैं। जैसे कि मध्य प्रदेश सरकार अपने राज्य की महिलाओं के लिए लाड़ली बहन योजना चला रही है। यह योजना खासतौर पर महिलाओं के लिए शुरू की गई है।

इस योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक मदद दी जाती है। बता दें कि Mukhyamantri Ladli Bahna Yojana को 5 मार्च 2023 को शुरू किया गया था और इसे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुरू किया था। लाड़ली बहना योजना को शुरू किया गया था तब 1000 रुपये दिए जाते हैं, लेकिन बाद सरकार इसे बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिए। आंकड़ों के मुताबिक, अब करोड़ों महिलाओं को इस योजना का फायदा मिल चुका है।

Mukhyamantri Ladli Bahna Yojana

Mukhyamantri Ladli bahna Yojana
Image Source: Google

जैसे कि बताया मध्य प्रदेश सरकार ने लाड़ली बहना योजना को खास-तौर महिलाओं के लिए शुरू किया गया है। इससे महिलाओं को बड़ी मदद मिलती। वैसे शुरुआत में तो महिलाओं को खाते में 1000 रुपये दिए जाते थे, लेकिन बाद बढ़ाकर 1250 रुपये दिए जाने लगे। वहीं जानकारी के अनुसार, डॉ मोहन यादव ने जानकारी दी है कि जल्द ही लाड़ली बहना योजना की 14वीं किस्त के पैसे खाते में पहुंच जाएंगे। आइये आपको CM Ladli Bahna Yojana के बारे में सबकुछ डिटेल में बताते हैं।

Mukhyamantri Ladli Bahna Yojana का उद्देश्य

Mukhyamantri Ladli bahna Yojana
Image Source: Google

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुरू किया था। इस योजना को शुरू करने का उद्देशय महिलाओं को आर्थिक मदद देना है। सरकार चाहती है कि महिलाओं के जीवन में सुधार हो। जाहिर है कि आज के समय महिलाओं के पास रोजगार न होने से पैसों की कमी होती है। ऐसे में इस योजना को शुरू करके महिलाओं को सक्षम बनाने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही सरकार महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने का काम कर रही है।

CM Ladli Bahna Yojana में मिलने वाला लाभ

  1. मध्य प्रदेश सरकार ने लाड़ली बहना योजना को खासतौर पर महिलाओं के लिए 5 मार्च 2023 को शुरू किया था।
  2. इस योजना के तहत महिलाओं को 1250 रुपये दिए जाते हैं।
  3. महिलाओं को आर्थिक रूप से सुधरने का मौका मिलेगा।
  4. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के मौका मिल रहा है।

Mukhyamantri Ladli Bahna Yojana के लिए पात्रता

  • लाड़ली बहना योजना का लाभ उठाने के लिए मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • जो महिलाएं 23 साल से 60 साल उम्र तक की हैं उन्हें योजना का लाभ मिलेगा।
  • जिन महिलाओं के परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये कम है उन्हें योजना का लाभ मिलेगा।
  • परिवार में कोई सदस्य इनकम टैक्स नहीं भरता हो।
  • इस योजना का फायदा विधवा, तलाकशुदा और पति से अलग रहने वाली महिलाओं को भी मिलेगा।
  • इस योजना का फायदा स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को नहीं मिलेगा।

Mukhyamantri Ladli Bahna Yojana के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

लाड़ली बहना योजना में आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता पासबुक, सारे परिवार के सदस्य की आई.डी, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो आदि डॉक्यूमेंट होने जरूरी हैं।

इसे भी पढ़ें- Ladli Laxmi Yojana 2.0 के लिए पात्रता, आवेदन तरीका और कुल राशि

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2024 Online Apply

  1. लाड़ली बहना योजना में ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको ऑफलाइन आवेदन भरना होगा।
  2. आपको आवेदन फॉर्म को ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय या आंगनबाड़ी केंद्र से लेना होगा।
  3. आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें।
  4. इसके बाद आवेदन फॉर्म को अपने नजदीकी ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत या आंगनबाड़ी केंद्र में जमा करें।
  5. इसके बाद नजदीकी कैंप वार्ड, ग्राम पंचायत, या वार्ड कार्यालय में मौजूद कैंप प्रभारी द्वारा आवेदन ऑनलाइन कर दिया जाएगा।
  6. फॉर्म को सबमिट करने के बाद एक रसीद मिलेगी, जिसमें आपको आवेदन क्रमांक मिलेगा। इसी क्रमांक से आवेदन की स्थिति का पता लगाया जा सकेगा।

सीएम लाड़ली बहना योजना 2024 में स्टेटस कैसे चेक करें?

  • लाड़ली बहना योजना का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद यहां होम पेज पर ‘आवेदन एवं भुगतान की स्थिति’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब अपना आवेदन क्रमांक दर्ज करें और कैप्चा कोड भरकर ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें- Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana MP Online Apply

लाड़ली बहना योजना लिस्ट

  1. सबसे पहले सीएम लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं।
  2. यहां पर होम पेज पर लिस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. अब अपना रजिस्टर्ड मोबाइल और कैप्चा कोड डालकर ओटीपी प्राप्त करें के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. ओटीपी दर्ज करने के बाद क्षेत्र के अनुसार या व्यक्ति के अनुसार ऑप्शन को चुने।
  5. अगर खुद की देखने है तो समग्र आईडी क्रमांक या आवेदक क्रमांक को दर्ज करें।
  6. लिस्ट में आवेदन क्रमांक, आवेदिका का नाम, मुखिया का नाम, आयु, वैवाहिक स्थिति सारी चीजें दिखाई देंगी।
  7. इस तरह आप लाड़ली बहना योजना की पूरी लिस्ट देख सकेंगे।

FAQ: Mukhyamantri Ladli Bahna Yojana

लाड़ली बहना योजना की राशि कैसे चेक करें?

लाड़ली बहना योजना की राशि चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर जाकर प्रोसेस फॉलो करके राशि को चेक कर सकते हैं।

लाड़ली बहना योजना में अपना नाम लिस्ट में कैसे देखें?

लल्डली बहना योजना की लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर लिस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करके बताए गए तरीके को फॉलो करना होगा। आपको आपका नाम लिस्ट में दिख जाएगा।

लाड़ली बहना योजना का फॉर्म कैसे डाउनलोड करें?

लाड़ली बहना योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां पर फॉर्म प्राप्त करने का तरीका फॉलो करें और आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लें।