मुकेश के सुरीले गीत संगीत की दुनिया की धरोहर है:- डॉ महेश चौहान

०-रामेश्वर फूलकर बांगरदा
बांगरदा (खरगोन) प्रसिद्ध पार्श्वगायक मुकेश की 42 वी पुण्यतिथि के उपलक्ष में राजश्री संगीत ग्रुप बांगरदा द्वारा संगीतमय श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन शीतला माता मंदिर के समीप एक बंद कमरे में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह पवार, समाजसेवी डॉ महेश चौहान, पन्नालाल बिरला एवं पत्रकार रामेश्वर फूलकर ने स्वर्गीय मुकेश के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया।

इस अवसर पर समाजसेवी डॉक्टर महेश चौहान ने कहा कि स्वर्गीय मुकेश के गीत भारतीय संगीत की धरोहर है, एवं मुकेश के गीतों को आदिकाल तक सुनकर जन जन अकेलेपन को दूर करते रहेंगे ।आपने स्वर्गीय मुकेश के जीवन पर आधारित संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वर्गीय मुकेश को सफल होने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा था। आपने स्वर्गीय मुकेश के गीतों की प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर राजश्री संगीत ग्रुप के कलाकार राजेश मालाकार, भरत पांडे ,श्रीमती सीमा सवनेर, श्रीमती लता, पंडित महेश शुक्ला मुकेश के गीतों की प्रस्तुति कराओके संगीत पर दी। संक्रामक बीमारी कोरोना की सावधानी को ध्यान में रखकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सीमित लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न कराया गया। एवं इसका फेसबुक पर सीधा प्रसारण किया गया जिसमें सैकड़ों दर्शकों ने अपने घर से कार्यक्रम का आनंद लिया।