6 बार के सांसद खण्डवा सांसद नन्दकुमार सिंह चौहान को केंद्र में मंत्री बनाने के लिए क्षेत्र के लोगो ने उठाई आवाज शोशल मीडिया के साथ केंद्रीय नेतृत्व को लिख रहे है पत्र।
सनावद।केंद्र में वरिष्ठ सांसदों की लिस्ट में खण्डवा संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद नन्दकुमार सिंह चौहान जी का भी नाम अंकित है अपने कार्यकाल के दौरान जब जब भी लोकसभा में उन्हें बोलने का अवसर मिला है तब तब उन्होंने सदन में अपनी छाप छोड़ी है। क्षेत्र की समस्याओं को हल करने के लिए हमेशा केंद्रीय नेतृत्व के सामने आवाज उठा कर उसे हल करवाने में सफलता प्राप्त की है। क्षेत्र में नन्दू भैया के नाम से सभी कार्यकर्तों ओर जनमानस में प्रशिद्ध है।
उनका राजनीतिक जीवन कार्यकाल में उन्होंने
सन् 1978-80 व 1983-87 तक शाहपूर से नगर पालिका के अध्यक्ष के तौर पर भाजपा से विजय होकर नगरअध्यक्ष’ रहे थे. इसके बाद सन् 1985-96 तक लगातार भाजपा से विजयी हो कर मध्यप्रदेश विधानसभा के बुरहानपुर क्षेत्र से विधायक रहे थे.
सन् 1996 को 11वें लोकसभा चुनाव मे भाजपा ने उन्हें खंडवा क्षेत्र से सांसद उम्मीदवार बनाया था जिसमे वें विजयी हुए थें लेकिन उनका कार्यकाल 1996-97 तक ही रहा क्योकी अटल बिहारी वाजपेयीसरकार ने अपना त्यागपत्र दे कर सरकार निरस्त कर दी थी. जिसके बाद सन् 1998 में उपचुनाव में 12वीं लोकसभा चुनाव मे वह दुसरी बार खंडवा क्षेत्र से विजयी हुए थे. यह कार्यकाल भी 1998-99 तक ही रहा जिसका मुख्य कारण वाजपेयी सरकार के समर्थक पार्टी का समर्थन वापस लेना था.
सन् 1999 में 13वीं लोकसभा उपचुनाव में फिर से भाजपा ने खंडवा क्षेत्र से इन्हें उम्मीदवार बनाया जिसमें भी वें तीसरी बार विजयी हुए. जिसने इनका कार्यकाल 1999-2004 तक 5वर्ष पूर्ण चला. इसके बाद सन् 2004 मे 14वीं लोकसभा चुनाव मे वह चौथी बार फिर से खंडवा क्षेत्र से सांसद का चुनाव जीत कर विजयी हुए परंतु वह विपक्ष मे बैठे.क्योकिं केन्द्र मे मनमोहन सिंह की कांग्रेस सरकार बन चुकी थी. फिर सन् 2009 के 15वी लोकसभा चुनाव मे उन्हें फिर से खंडवा क्षेत्र से भाजपा ने उम्मीदवार बनाया
परंतु इस बार वें चुनाव हार गए थे परंतु उन्हें पार्टी ने मध्यप्रदेश राज्य का भाजपा पार्टी का प्रदेशअध्यक्ष बनाया गया था उन्हें 16वीं लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें पुन: खंडवा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया जिसमें वे मोदी लहर मे नरेन्द्र मोदी के नेत्तव हुए चुनाव मे विजयी हुए. व उन्हें पुन: मध्यप्रदेश भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया था व सन् 2018 मे उन्होने अपना त्यागपत्र भाजपा प्रदेशअध्यक्ष पद से दे दिया ताकि वह अपने संसदीय क्षेत्र मे विकासकार्य कर सकें.।
2019 में पुनः छठी बार सांसद बन के लोकसभा में पहुचे
मीडिया प्रभारी रशिद जोया ने बताया की श्री चौहान क्षेत्रवासियो से लगातार संपर्क में रह कर विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ करवाने में लगे रहते है।
क्षेत्र की शिक्षा स्वास्थ रोजगार सड़क निर्माण आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है। क्षेत्र में हर खेत तक पानी पहुचे इसे एक लक्ष्य लेकर काम किया है किसानों के लिए नहरों के बिछे जाल में नन्दू भेया का सक्रिय सहयोग रहा है क्षेत्र में अनेको उदगमन लिफ्ट एरिगेशन योजनाए आज मूर्त रुप ले रही है।
जो खेतो में उपज के साथ साथ पेयजल संकट को भी दूर करने में सहायक हो रही है। नन्दू भैया क्षेत्र में विकास कार्य को करवाने के साथ स्वयं मॉनिटरिंग कर के करते है। ऐसे विराट व्यक्तिव के धनी को केंद्र में मंत्रिपद मिलना चाहिए इसे लेकर क्षेत्र के नागरिक व भाजपा कार्यकर्ताओं में चर्चा जोरो पर है।