MP Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana 2024: देश की केंद्र और राज्य सरकारें किसानों के लिए कई योजनाएं चलाती है। इन योजनाओं को चलाने मकसद किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करना है। सरकार चाहती है कि किसानों की आय बढ़े ताकि वो अच्छे से जीवन यापन करें। अब जैसे देश की केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चला रही है, जिसके तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं। वैसे ही मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना 2024 (MP Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana 2024) को शुरू किया है।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से सालाना 4000 रुपये दिए जाते हैं। यह रकम सीधे किसानों के खाते में भेजी जाती है। इस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 22 सितंबर 2022 को की थी। इस योजना के तहत सालाना 4000 रुपये किसानों को आर्थिक मदद के रूप में दिए जाते हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का फायदा उन्हीं किसानों को मिलेगा, जो पहले से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं। यानि अब किसानों को इन दोनों योजनाओं का फायदा उठाकर सालाना 12000 रुपये मिलेंगे। इस योजना में अबतक करीब 81 लाख किसानों आवेदन कर लिया है।
एक तरह से कहें तो जब साल 2020 में इस योजना को शुरू किया गया था तब कुछ ही किसानों को इस योजना का फायदा मिल रहा था। पर अब इसमें 81 लाख किसान आवेदन कर चुके हैं। अब 5 जुलाई को 2024 को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा किसानों को पहली किस्त दी गई है। किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त भेज दी गई है।
Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana का उद्देशय
पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय को दोगुना करने के बारे में कहा था। इसके बाद केंद्र सरकार ने किसानों के लिए कई योजनाओं का संचालन किया। ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो। ऐसे ही मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों की आय को दोगुना करने के लिए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की शुरुआत की। ताकि राज्य के किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो।
Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana में आवेदन करने के लिए पात्रता
- मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ लेने के लिए किसान का मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जो पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं।
- इस योजना का फायदा लघु सीमांत किसानों को मिलेगा।
- इस योजना से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
इसे भी पढ़ें- Atal Grah Jyoti Yojana: 100 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने पर सिर्फ 100 रुपये बिल देना पड़ेगा, फायदा लेने के लिए ऐसे करें आवेदन
Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana में आवेदन करने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में आवेदन करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर, आधार कार्ड, मूल्य निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, किसान विकास पत्र या किसान क्रेडिट कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक खाता विवरण जैसे जरूरी डाक्यूमेंट्स चाहिए होंगे।
इसे भी पढ़ें- MP Vikramaditya Scholarship Yojana: सरकार 12वीं पास बच्चों को आगे पढ़ने के लिए देती है स्कॉलरशिप, देखें डिटेल
कैसे करें Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana में आवेदन
- सबसे पहले तो बता दूं कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ लेने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्टर होना जरूरी होगा।
- मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
- इसके बाद होम पेज पर जाकर ‘Farmer Corner’ क्लिक करें।
- इसके बाद नया पेज खुलेगा जहां पर ‘New Farmer Registration Form’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- ‘New Farmer Registration Form’ के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा।
- अब आवेदन फॉर्म में आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
- अब आपके सामने आवेदन फॉर्म पूरी तरह खुलकर सामने आ जाएगा।
- अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई जरूरी जानकारी भरें और सारे डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इस तरह आपका आवेदन हो जाएगा।