०-धर्मेश कुमरावत की रिपोर्ट
खरगोन:-खरगोन जिले के 18 किलोमीटर दुर ग्राम ऊन मे मनरेगा योजनांतर्गत चल रहै कार्य कि खुदाई के दौरान जैन तीर्थकार कि प्रार्शव प्रतिमा प्राप्त हुई पुरात्तत्व सग्रहालय के अधिकारी सुलतानसिंह ने बताया कि परमार कालीन प्रतिमा संभवत: किसी मंदिर कि प्रतिमा होगी जो मंदीरो के आले ताक मे स्थापित कि जाती है चुंकि ऊन जैन शिक्षा केन्द्र रहा है।
जैन तीर्थकर कि यह प्रतिमा क्षरित प्रतिमा है इस प्रतिमा मे परिचायको का भी अंकन किया गया है जंनपद पंचायत सी.ई.ओ राजेंद्र शर्मा ने बताया कि ऊन के नारायण कुंड मे मनरेगा का काम चल राहा था जहा पर 120 मजदूर काम कर रहै थे
तब अचानक खुदाई के दौरान ढाई से तीन फिट कि जैन तीर्थंकर प्रतिमा प्राप्त हुई जानकारी मिलते ही उच्च अधिकारियों को बताया गया ओर पुरातत्व विभाग से भी सम्पर्क किया गया ओर प्रतिमा को जनपंद कार्यालय मे रखी गई।
यह भी पढ़े- SBI और ICICI ने बचत खाते पर ब्याज फिर घटाया