सनावद/ विधायक सचिन बिरला ने प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल को पत्र लिखकर सनावद और बड़वाह की कृषि उपज मंडी में सीसीआई द्वारा कपास की खरीदी पुनः शुरू कराने की मांग की है।
बिरला ने पत्र में कहा है कि सनावद और बड़वाह मंडी में सीसीआई द्वारा कपास खरीदी बंद करने के कारण किसानों को उनकी कपास की उपज का समुचित दाम नहीं मिल पा रहा है।
इस कारण किसानों को आर्थिक हानि हो रही है। किसानों को विवश होकर अपना कपास व्यापारियों को कम दामों में बेचना पड़ रहा है। बिरला ने मांग की है कि किसानों के हित में सनावद और बड़वाह में सीसीआई द्वारा कपास की खरीदी तत्काल प्रभाव से पुनः शुरू करवाई जाए।
पेट्रोल-डीजल के दाम में लगी आग के खिलाफ कांग्रेस का प्रदेश व्यापी प्रदर्शन आज