
फारूक अब्दुल्ला के श्रीनगर स्थित आवास पर गुपकार घोषणा की बैठक हो रही है.
Gupkar Declaration: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे के संबंध में ‘गुपकार घोषणा’ पर भविष्य की कार्रवाई का खाका तैयार करने के लिए अपने आवास पर ये बैठक बुलाई है.
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला (Former J&K CM Farooq Abdullah) के आवास पर गुपकार घोषणा (Gupkar Declaration) की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में हाल ही में रिहा हुई पीपुल्ड डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष और सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (PDP Chief Mehbooba Mufti) भी मौजूद हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे के संबंध में ‘गुपकार घोषणा’ पर भविष्य की कार्रवाई का खाका तैयार करने के लिए अपने आवास पर ये बैठक बुलाई है.
गुपकार घोषणा नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष के गुपकार स्थित आवास पर चार अगस्त, 2019 को हुई एक सर्वदलीय बैठक के बाद जारी प्रस्ताव है. इसमें कहा गया था कि पार्टियों ने सर्व-सम्मति से फैसला किया है कि जम्मू-कश्मीर की पहचान, स्वायत्तता और उसके विशेष दर्जे को संरक्षित करने के लिए वे मिलकर प्रयास करेंगी. फारूक अब्दुल्ला के श्रीनगर स्थित आवास पर हो रही इस बैठक में सभी पार्टी के नेता शामिल हैं. इसमें मुख्य तौर पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती में शिरकत कर रहे हैं.
#WATCH Jammu & Kashmir: All-party meeting underway at National Conference (NC) president Farooq Abdullah’s residence in Srinagar.National Conference Vice President Omar Abdullah and Peoples Democratic Party (PDP) chief Mehbooba Mufti also present. pic.twitter.com/5BVyvIGL9s
— ANI (@ANI) October 15, 2020
मंगलवार को ही रिहा हुई हैं महबूबा
बता दें महबूबा मुफ्ती को मंगलवार रात ही 14 महीने की नजरबंदी के बाद रिहा किया गया है. महबूबा 5 अगस्त को राज्य का विशेष दर्जा वापस लिए जाने और उसे दो केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांटे जाने से पहले हिरासत में लिया गया था. महबूबा को पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत हिरासत में रखा गया था.
इससे पहले मंगलवार को फारूक और उमर अब्दुल्ला ने महबूबा मुफ्ती से उनके आवास पर मुलाकात की थी. रिहाई के बाद महबूबा का हालचाल जानने के लिए उनके आवास पहुंचे एनसी प्रमुख ने महबूबा को इस सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया था जिसे उन्होंने विनम्रता से स्वीकार किया था. फारूक के बेटे उमर ने बैठक के बाद ये जानकारी दी थी.
फारूक और उमर के साथ हुई बैठक के बाद महबूबा मुफ्ती ने भी कहा था कि हम सब साथ मिलकर बेहतरी के लिए चीजें बदल सकते हैं. महबूबा के इस ट्वीट के बाद से ही सियासी हलकों में जम्मू-कश्मीर में होने जा रहे गठबंधन पर चर्चा तेज हो गई. हालांकि दोनों ही पार्टियों की तरफ से इस संबंध में कोई विशेष जानकारी साझा नहीं की गई है न ही ऐसी कोई संभावना जताई गई है.
सऊदी अरब में पहली महिला ऐक्टिविस्ट के सिर कलम की तैयारी