
०- त्रिवेन्द्र जाट की रिपोर्ट
देवरीकला। कोरोना महामारी को लेकर जहां शासन प्रशासन अलर्ट पर है।प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित सागर जिले के कलेक्टर एवं एसपी लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं।कि अपने घरों में रहे।परंतु गौरझामर मे अलग ही नजारे देखने को मिल रहे हैं।गौरझामर थाना क्षेत्र में करीब एक हजार से ज्यादा लोग विभिन्न प्रदेशों से गौरझामर आए है।

गौरझामर मे पुलिस प्रशासन के द्वारा लाकडाउन का पालन नहीं करवाया जा रहा है।गौरझामर थाने के पीछे से लगा पूरा बाजार खुला हुआ है। यहां पर जूता चप्पल से लेकर वर्तन ,कपडा आदि सहित विभिन्न दुकाने खुली हुई है।और जहां पर सोशल डिस्टेंस को तांक पर रखा जा रहा है।
वहीं अगर गौरझामर थाना प्रभारी की बात करे तो वह अपने थाने में ही बैठे रहते हैं।लगता है कि वह गौरझामर मे लाकडाउन का पालन न करवाकर वह गौरझामर मे कोरोना को आमंत्रित कर रहे हैं।….जहां प्रदेश मे पुलिस महकमा चंपी एवं मसाज से कोरोना पोजीटिव हो चुका है।
वही गौरझामर के थाना प्रभारी गौरझामर मे नाई को ही बुलाकर पूरे स्टाफ की मजास एवं चंपी करवा रहे हैं।मीडिया के पहुचने के बाद मानों थाने अफरा तफरा सी मच गई है।और तुरंत नाई को थाने से भगा दिया गया। हम आपको यहां बताते चले कि चंपी एवं मसाज का काम थाने परिषद मे ही किया रहा था।
वही थाने के बाजू से स्थित सेंट्रल बैक मे भी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है।और नजारा थाना प्रभारी अपने थाने मे खडे होकर देखते है।थाने के बाजू मे यह हाल है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरे गौरझामर के क्या हालात होगें…
सागर कलेक्टर के द्वारा जहां टू व्हीलर वाहन पर एक ही व्यक्ति की परमीशन दी गई है।वही गौरझामर थाने के सामने से टू व्हीलर वाहन पर दो और तीन लोग बैठकर फर्राटा भर रहे हैं…।
……