किसान परेशान केन्द्र पर ही हो रही नेतागिरी

०-सागर देवरी से त्रिवेन्द्र जाट की रिपोर्ट
देवरी शासन द्वारा जहां सोशल डिस्टेंस के पालन को लेकर तमाम तरह के आदेश निर्देश जारी किए जा रहे हैं लेकिन चना खरीदी केंद्र मढ़ पिपरिया जो देवरी मण्डी मै है वहाँ पर लगातार रोजाना अनियमितताएं सामने आ रही हैं किसी भी प्रकार के सोशल डिस्टेंस मास्क सैनिटाइजर का उपयोग नहीं किया जा रहा है।
कुछ व्यापारियों से मिलीभगत कर तेवड़ा उक्त चना की खरीदी की जा रही है किसानों को परेशान किया जा रहा है दो-तीन दिन से किसानों के ट्रैक्टर खड़े हुए हैं उनकी खरीदी नहीं की जा रही है लगातार अनियमितताओं के कारण किसान परेशान है।
प्रशासन को उक्त मामले में कार्यवाही करनी चाहिए मगर अधिकारी भी कार्यवाही कैसे करे जब केन्द्र पर ही नेतागिरी होती है केन्द्र में खास व नेतागणो की तुलाई सेटिंग से होती है बाकी किसान इंतजार करता रहता है केन्द्र प्रबधंक भी अनियमिता को लेकर नही डरते क्योकि जब खुद नेता है सरकार भी है ।
बडे नेताओ से पकड की बाते भी बोली जाती है अधिकारी लोगो को चैक करने पर नेताओ के फोन करा दिये जाते है भाजपा सरकार मै यदि ऐसा ही होना है तो नियम कानून क्यो बनाये दिखावे के लिये है या केवल गरीब किसानो के लिये नियम कानून है देवरी का तो हाल आजकल गजब है।
देवरी क्षेत्र में वापिस आये मजदूरों को किये मास्क वितरण
नेता ही किसानो के पक्ष मै भाषण देते है और यही उनकी परेशान बन २हे है लापरवाही पर प्रशासन व मुख्यमंत्री जी ध्यान देकर कार्यवाही करे नही तो आप पे व आपकी सरकार ब प्रशासन पर से गरीब किसानो का विश्वास ही उठ जायेगा