
मंडलेश्वर – लंबे अंतराल के बाद मंथन विचार परिवार की गोष्ठी पुनः प्रारम्भ हुई है ।लाकडाउन व कोरोना काल मे यह गोष्ठी व्हाट्सएप ग्रुप पर ही संचालित की जा रही है ।
मंथन के संयोजक अधिवक्ता संजीव मोयदे द्वारा परिचर्चा का विषय निर्धारित किया गया है ।कोरोना महामारी के दौरान घर मे रह कर क्या नए रचनात्मक कार्य किये व समय कैसे व्यतीत किया विषय पर प्रबुद्धजन अपने विचार नियमित क्रम से रख रहे है ।
अभी तक कैलाश केशरे (भोपाल) , मुफ़ज़्ज़ल हुसैन , अनिल भटोरे , जौहर सैफी, शिखरचंद छाजेड़(करही) महेंद्र सोलंकी , अनिल भटोरे, माधुरी उपाध्याय,शर्मिला मोयदे,कमल वर्मा , हरीश दुबे (महेश्वर)पवन अग्रवाल, मोंटी कुरैशी, दीपक जैन(इंदौर),राघव उपाध्याय आदि ने अपने विचार ग्रुप में रखे है ।
व्यक्त विचारों में यह बात समान रूप से उभरकर आयी कि सभी ने परिवार के साथ इतना लंबा समय पहली बार व्यतीत किया । धार्मिक आध्यात्मिक लाभ लिया । टी व्ही पर रामायण महाभारत जैसे पौराणिक सीरियल देखे । जहा जिससे जैसा हो सका सेवा कार्य किया और कोरोना संकट से जल्द निजात मिले इस हेतु प्रार्थनाएं की ।
…..