महेश्वर अस्पताल में लगेगी कोविड -19 की दो जांच मशीनें, 12 घण्टे में होगी 72 सैम्पलों की जांच

पूर्व मंत्री व विधायक डॉ साधौ ने ली विकासखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक

कोरोना संक्रमण, मजदूरों को रोजगार, किसानों के ऋण माफी, बिजली बिल व पेयजल वितरण पर की चर्चा – दिए दिशा निर्देश

मंडलेश्वरकोविड-29 कोरोना महामारी के चलते संकट की घड़ी में प्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री एंव क्षेत्रीय विधायक डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकार राजस्व सभागृह में विकासखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।

जिसमें कोरोना संक्रमण की स्थिति, मनरेगा योजनांतर्गत मजदूरों को रोजगार, किसान ऋण माफी योजना, गेंहू उपार्जन एंव समर्थन मूल्य पर खरीदी व बिजली बिलों एंव पानी की समस्याओं सहित अन्य विषयो पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विधायक डॉ. साधौ सहित एसडीएम आनंदसिंह राजावत, एसडीओपी मानसिंह ठाकुर, तहसीलदार देवदत्त शर्मा, मंडलेश्वर, महेश्वर के टीआई, बीएमओ, महेश्वर, मंडलेश्वर, करही सीएमओ, पीएचई, कृषि, पीडब्ल्यूडी एसडीओ, विद्युत विभाग एंव खाद्य अधिकारियों सहित अन्य विभागीय अधिकारी मास्क लगाकर उपस्थित थे।

महेश्वर को मिलेगी 2 कोरोना जांच मशीन –
कोरोना संकरण से बचाव हेतु पीपीई किट, मास्क, सेनेटाइज की जानकारी लेकर पर्याप्त आपूर्ति हेतु बीएमओ को डिमांड ड्राफ्ट बनाने के निर्देश दिए। वही आगामी जून जुलाई में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए अभी से तैयारियां प्रारम्भ करने पर जोर देते हुए बाहरी जिलों व राज्यों से आने वाले मजदूरों की लगातार जांच करने की बात कही।

वही स्वास्थ्य विभाग में महेश्वर अस्पताल में 2 नेट मशीन की सख्त आवश्यकता बताई ताकि कोविड -19 और टीबी जैसी बड़ी बीमारी की जांच करने में आसानी होगी। आवश्यकता को देखते हुए डॉ साधौ ने उच्च अधिकारियों से बात करके मशीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

मशीन उपलब्ध होने से 12 घंटे में करीब 72 मरीजों के सैम्पलों की जांच हो पाएगी। साथ ही मरीजो के सेम्पल इंदौर, भोपाल या दिल्ली जैसे बड़े शहरों में भेजने से जो रिपोर्ट देरी से मिलती है वह मशीन लगने से जल्दी प्राप्त होगी।

मनरेगा में नए जॉब कार्ड बनाए ताकि अधिक मजदूरों को मजदूरी मिले-


बैठक में विधायक डॉ साधौ ने मनरेगा योजना पर जोर देते हुए कहा की अभी 3500 मजदूर मनरेगा में काम कर रहे है जो बहुत कम है, संख्या बढ़ाने के लिए लोगों के नए जॉब कार्ड बनाए ताकि उन्हें भी मनरेगा योजनान्तर्ग मजदूरी मिले। इसके साथ अलावा योजनान्तर्ग कपिल धारा कुँए, आंगनवाड़ी, प्लांटेशन, सड़क निर्माण के नवीन निर्माण कार्य प्रारम्भ करें।

लेकिन काम मजदूरों से ही कराए जेसीबी मशीन से नहीं। साथ ही बाहर से आये मजदूरों को खाद्यान्य आवश्यक रूप से दिया जाएं, गेंहू उपार्जन के अंतर्गत किसानों का गेंहू तोलने और खरीदने के आ रही समस्यों को तत्काल दूर करें इसके अलावा जिन किसानों के गेंहू खरीदे गए उन्हें भुगतान किया जाए।

बड़े हुए बिजली बिलों को सुधारे –


बैठक में डॉ. साधौ ने एमपीईबी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की पूर्व में 100 यूनिट बिजली जलाने पर 100 रुपये बिल आता था लेकिन वर्तमान में बिजली के बिल बहुत ज्यादा आ रहे है। बिलो में उपभोक्ताओं को राहत देकर किस्तों में बिल भुगतान कराएं। और जहाँ ज्यादा बिल आने की शिकायत है उनके मीटर चेक करवाएं।

पेयजल वितरण और सफाई पर दे विशेष ध्यान


तीनो निकायों के सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा की लॉक डाउन में बाजार और गरीबों की व्यवस्था संभाले। पेयजल और सफाई पर विशेष ध्यान दे। मंडलेश्वर में एक दिन छोड़कर पेयजल वितरण होने पर विधायक डॉ साधौ ने सीएमओ को प्रतिदिन पानी वितरण करने के निर्देश दिए। वही मंडलेश्वर नगर परिषद उपयंत्री के ट्रांसफर के बाद से पद खाने होकर विकास कार्य, निर्माण अनुमति नहीं हो रही जिसपर सीएमओ को महेश्वर या करही के उपयंत्री को प्रभार देकर शीघ्र कार्य प्रारम्भ करने के भी निर्देश दिए है।

महेश्वर जल विद्युत परियोजना- 4500 करोड़ रुपए में जो भ्रष्टाचार हुआ है उसकी भरपाई कौन करेगा…?