महाराजपुर पुलिस ने जब्त की करीब 17 लीटर कच्ची महुआ शराब

नये थाना प्रभारी बडे मानस द्विवेदी अपराधियो पर आये दिन कस रहे सिकंजा

सागर देवरी – देवरी क्षेत्र के महाराजपुर थाना के नये प्रभारी मानस द्विवेदी थाना मै प्रभार लेते ही अपराधो पर शिकंजा कसते नजर आ रहे है आये दिन महाराजपुर क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले अपराधो पर कार्यवाही करते दिख रहे है ऐसा ही मामला दिनांक 18/10/2020 को देखने मिला जिसमे पुलिस अधीक्षक अतुल सिह के निर्देशन मै आगामी विधान सभा उपचुनाव सुरखी को देखते हुये चलाये जा रहे अबैध शराव अबैध शस्त्र के अभियान के अंतर्गत एसडीओपी पूजा शर्मा के मार्ग दर्शन मै थाना प्रभारी महाराजपुर उप निरीक्षक मानस द्विवेदी द्वारा गठित टीम द्वारा लगातार कार्यवाहीयां की गई

जिसमे कोदूलाल पिता शोभालाल आदिवासी उम्र40 साल निवासी बर्रो टोला से पाच लीटर कच्छी महुआ शराब जिसकी कीमत करीब एक हजार है वही ग्राम के हजमजी पिता छुटटी आदीवासी उम्र65 साल के यहां से पांच लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत जिसकी कीमत 1000 थी कार्यवाही के दौरान दूसरे दिन 19/10/2020 को ग्राम बघवारा निवासी दिनेश पिता शोभा राम पटेल उम्र32 साल से एक लोहे की तलवार जप्तकी गई

एवं दिनांक 20/10/2020 को ग्राम तीतरपानी निवासी देवेन्द्र पिता अजबसीग ठाकुर उम्र 31 वर्ष से पांच लीटर कच्ची महुआ शराब जिसकी कीमत एक हजार व ग्राम सर्रा दलपत निवासी साहब लाल पिता दम्मा अहिरवार उम्र/58 साल से तीन लीटर कच्ची महुआ शराब जिसकी कीमत करीब600 रुपये की शराब जप्त की गई इन सभी कार्यवाही मै सहायक उपनिरीक्षक हुकुम सिंह प्रधान आरक्षक राजेश सिह व आरक्षको मै सुनील मिश्रा नित्य प्रकाश राजकुमार धरम दास आदि पुलिस स्टाप मोजूद रहा ।