भोपाल। मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड बारिश हुई है, डैम के गेट खोलने से बाढ़ के हालात ,बाढ़ से कई गांव डूब चुके हैं, बारिश ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, रायसेन ,सीहोर में भारी बारिश ने तबाही मचाई,शुक्रवार रात से ही राहत-बचाव कार्य शुरू किए,NDRF, SDRF की टीम जुटी हुई है।
निचले इलाकों में SDRF की टीमें तैनात की ,एयरफोर्स की टीम भी रेस्क्यू में लगी है,बम्होरी में भी एयरलिफ्ट करने की ज़रूरत पड़ेगी,3 लोगो को बालाघाट के एक गांव से एयरलिफ्ट किया गया,नर्मदा और सहायक नदियों में बाढ़ आई,प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है।
454 गांव बाढ़ की वजह से प्रभावित ,7 हज़ार से ज़्यादा लोगो को रेस्क्यू किया,400 गांवों में 1200 लोग फंसे हुए है,रातभर कंट्रोल रूम में बैठकर जानकारी ले रहे है,संकट की घड़ी में जवान जान पर खेल कर काम कर रहे,जवानों को दिल से धन्यवाद देता हूं।
हमने युद्ध स्तर पर काम शुरू किए ,बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे करूंगा,शाम को एक बार फिर बाढ़ की स्थिति को लेकर बैठक करूंगा, बाढ़ बर्बाद फसल को लेकर भी किसानों को राहत देंगे ,सर्वे के बाद क्षति का आंकलन करेंगे,राहत शिविर में भी लोगो की स्क्रीनिंग करेंगे,कोरोना और बाढ़ दोनों से निपटेंगे।
MP उप चुनाव में कमलनाथ शिवराजसिंह को कैसे पटकनी दे सकते हैं जाने आंकड़ो में