रिकवरी रेट में राजस्थान के बाद देश में दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश

 

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा है कि मध्यप्रदेश में कोरोना ग्रोथ रेट पूरे देश की दर से काफी कम है। यहां की कोरोना ग्रोथ रेट 2.74 प्रतिशत है। वहीं भारत की 5.4 प्रतिशत है। मध्यप्रदेश की कोरोना पॉजिटिविटी रेट 4.54 प्रतिशत है, जबकि भारत की 5.43 प्रतिशत है।

इसके अलावा, 68.3 प्रतिशत रिकवरी रेट के साथ प्रदेश भारत में दूसरे नंबर पर आ गया है, पहले स्थान पर राजस्थान है। पूरे देश की कोरोना रिकवरी रेट 48.4 प्रतिशत है। राज्य में हर रोज 6729 कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या इसी हफ्ते 10 हजार पार कर जाएगी।

सीएम ने कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद यह बहुत आवश्यक हो गया है कि हर व्यक्ति घर से बाहर निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क पहने। कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए मास्क कारगर है। एसीएस हैल्थ मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि मास्क के इस्तेमाल से ही जापान देश ने कोरोना पर नियंत्रण पाया है।

शुक्रवार को प्रदेश के छह जिले सीहोर, अलीराजपुर, हरदा, होशंगाबाद, सिवनी तथा झाबुआ कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। अब यहां कोरोना का कोई एक्टिव केस नहीं है।

यह भी जाने- केसर और हींग का उत्पादन बढ़ाएगी सरकार