भोपाल को कोचिंग संस्थानों के लिए अच्छी खबर है, अब भोपाल में सभी दिन छात्र कोचिंग में आ सकेंगे लेकिन क्लास में अभी सिर्फ 50 फीसदी ही छात्र ही बैठ सकेंगे। कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है।
वहीं पहले छात्र को एक दिन छोड़ कर कोचिंग में आना होता था, लेकिन अब यह बाध्यता खत्म कर दी है। पहले एक छात्र मात्र तीन दिन ही कोचिंग आ पा रहा था। इसकी वजह से कोचिंग संस्थानों की मांग थी कि संस्थानों को पूरा खोला जाए।
वहीं आदेश के अनुसार सोशल दूरी का भी ख्याल रखना है और अन्य कोरोना नियमों का पालन करना होगा। वहीं बैठने एक क्लास में 50 फीसदी छात्र बैठ सकेंगे। इन नियमों की ढिलाई से संस्थानों को भी काफी राहत मिली है।
गोपालगंज: आर्मी स्कूल के WhatsApp ग्रुप में पड़ोसी मुल्क से आया अश्लील कंटेन्ट, जांच शुरू