
चंपारण।सोशल साइड पर दोस्ती कर एक शातिर ने गर्लफ्रेण्ड को अपने विश्वास में लेकर एक दिन घुमाने के बहाने ले गया और सुनसान जगह पर उसके साथ रेप किया. इस दौरान लोगों ने पकड़ लिया और उससे पुलिस के हवाले कर दिया. यह घटना चेरिया बरियारपुर की है.
असली नाम प्रेमिका को भी नहीं था पता
जिस प्रेमी पर प्रेमिका को इतना भरोसा था वह बहुत ही शातिर था. फेसबुक पर उसने फर्जी अकाउंट बनाकर नाबालिग लड़की से दोस्ती की. इसके बाद उन दोनों में बातचीत होने लगी. शातिर प्रेमी ने उससे शादी का प्रलोधन दिया. बाइक पर घुमने के बहाने ले गया और उसके साथ रेप किया. प्रेमिका के उससे विकास नाम से जानती थी लेकिन उसका असली नाम फिरोज था.
प्रेमिका के साथ पकड़ाया आशिक,तो मां ने रखी अजीबोगरीब शर्त,सुन कर आप भी हो जायेगे हैरान..
पुलिस ने भेजा जेल
पुलिस निरीक्षक विभा कुमारी ने बताया मामला को दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. युवक के द्वारा बताया गया नाम विकास यादव गलत नाम है.
क्राइम न्यूज़: पटना के पॉश इलाके में सेक्स रैकेट के खुलासे से हडकंप मचा
युवक के पास से मिले आधार कार्ड एवं ड्राइविंग लाइसेंस के अनुसार गिरफ्तार युवक पश्चिमी चम्पारण जिले के लौरिया थाना क्षेत्र के विसुनपुरवा गांव के मोमिन टोला निवासी मो. फिरोज के रुप मे पहचान की गई है. नाबालिग किशोरी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया है. वहीं गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है.
महिलाओं ने मजनू के सिर से उतारा आशिकी का भूत, निर्वस्त्र कर जमकर की धुनाई
…….