
०-त्रिवेन्द्र जाट की रिपोर्ट
देवरी – देवरी क्षेत्र के मढ पिपरिया समिति चना खरीदी केन्द्र मै भ्रष्ट्राचार व लापरवाही की शिकायते आये दिन उजागर हो रही है तथा किसानो का चना न लेकर व्यापारी यो का चना खरीदी करके काला बाजारी की जा रही है जो कि एक मामला उजागर भी किया गया था।
मगर मढपिपरिया खरीदी केन्द्र प्रभारी भाजपा के छुट पैया नेता जो है जिनकी भाजपा मै कुछ बडे नेता भैया जी से सेटिंग है जिससे पूरे मामलो को दबाया जा रहा है अधिकारी गण कार्यवाही से डरते है।
कि कही भाजपा सरकार के नेता किसी मंत्री से ट्रान्सफर न करा दे जिसके डर से अधिकारी भी उनके ही इशारो पर चलते नजर आ रहे है ये वही कहा वत है जिसकी लाठी उसकी भैंस अर्थात जिसकी सरकार है उसके ही इशारे मै चलने में फायदा व सुरक्षित समझ रहे है व केन्द्र की आये दिन आ रही शिकायते व लापरवाही को पूरी तरह से कार्य वाही करने को लेकर नजर अंदाज कर रहे है।
किसानो द्वारा बताया जा रहा कि केन्द्र पर प्रति क्विंटल तुलाई मै 200 से 300 रु लिये जा रहे है व फीडिंग की रसीद नही दी जा रही है दिन शनिवार को तो तुलाई ही बंद रही किसान परेशान होकर मण्डी परिसर मै वै ठे रहे दो तीन दिन से किसान तुलाई के लिये केन्द्र पर भटकते नजर आ रहे है।
दिन शुक्रवार को बारिस होने के कारण केन्द्र पर खुला पडा गीला भी हो गया था जिसकी व्यवस्था के लिये तहसीलदार ने निर्देश भी दिया था मगर केन्द्र प्रभारी की लापरवाही बंद नही हुई वहाँ पर लाखो रुपये का चना अनाज खुला पडा हुआ है भींग चुका है न उसको वोरी मै भरा गया है वह पूरा सड कर खराब होने की कगार पर आ गया है ।
शासन के अनाज को केन्द्र प्रभारी की लापरवाही से भारी नुकसान हो रहा है मगर नेता गिरी के कारण अधिकारी कार्यवाही को लेकर डर रहे है कि कही भाजपा के बडे नेताओ का फोन ना आये धमकी न मिल जाये छुट पैया नेता तो तुरन्त बडे नेता को फोन करके अधिकारी पर दबाब बनाते है।
जिसके कारण चना केन्द्र मनमाने तरीके से चलाया जा रहा है और बिना किसी डर के लाखो का खुले आम भ्रष्ट्राचार किया जा रहा है अपनी ही सरकार को छुट पैया नेता ही बदनाम करने पर तुले हुये है व मुख्य मंत्री के निर्देशो का उनके ही नेता खुले आम उल्लघन करवा कर किसान का हक छीन रहे है।
आशिक की पहले की पिटाई, फिर लोगों ने जबरदस्ती पिलाया मूत्र, वीडियो वायरल