शाही ठाठ से सुसज्जित पालकी विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकले भगवान सिद्धनाथ

खरगोन,(हर्षराज गुप्ता ) ।नवग्रह नगरी बुधवार को शिवमय हो गई। अधिष्ठाता भगवान सिद्धनाथ महादेव शाही ठाठ व लाव-लश्कर के साथ प्रजा का हाल जानने निकले। भावसार मोहल्ला स्थित सिद्धनाथ महादेव मंदिर के गर्भगृह में सुबह साढ़े नौ बजे आरती के बाद भगवान सिद्धनाथ महादेव व भगवान महाबलेश्वर महादेव श्रृंगारित पालकी में विराजित होकर यात्रा पर निकले।

मंदिर से निकली पालकी में विराजित भगवान भावसार धर्मशाला परिसर पहुंचकर मुख्य झांकी में विराजित हुए। यहां सांसद गजेंद्र पटेल, विधायक रवि जोशी और समिति पदाधिकारियों ने महाआरती की।

इसके बाद भगवान का डोला भक्तों को दर्शन देने निकल पड़े। कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष भगवान का सिद्धनाथ का डोला सिर्फ 400 मीटर तक ही भ्रमण कर वापस मंदिर लौट गया। शिवडोले का यह 52 वां वर्ष है। शिवडोला समिति के प्रवक्ता प्रकाश भावसार ने बताया कि शहर में प्रतिवर्ष परंपरानुसार भादौ मास की दूज को भगवान सिद्धनाथ महादेव का शिवडोला निकाला जाता है।

कोरोना संक्रमण के चलते इस आयोजन में सिर्फ शिवडोला समिति और मंदिर समिति के पदाधिकारी ही शामिल हुए। समिति द्वारा सिर्फ परंपरा का निवार्हन करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाओं के लिए शासन द्वारा जारी नियमों का पालन करते हुए शिवडोला निकाला।