सनावद– राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर लायंस क्लब सनावद सिटी द्वारा नगर के चिकित्सकों एवँ नर्सिंग सहित समस्त स्टाफ का पुष्प भेंट कर बधाई,शुभकामनाएं, धन्यवाद ज्ञापित कर डॉक्टर्स के चिकित्सा सेवा में महत्वपूर्ण योगदान के लिए अभिनन्दन किया।
[adsforwp id=”57344″]
समस्त शासकीय हॉस्पिटल स्टाफ एवँ प्रभारी चिकित्सक डॉ हंसा पाटीदार,डॉ ए एस चौहान,डॉ बर्डे, डॉ बी एस चौहान डॉ अभिषेक मुकाती एवँ डॉ सुरेश रॉका,डॉ कमलेश चौधरी सहित समस्त स्टाफ का स्वागत के एम लाड़ नव अध्यक्ष रमाकांत गीते,सचिव श्याम महाजन कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र चौकड़े,ज़ाकिर हुसैन अमि,अनिल चौधरी,कमल पटेल आदि द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय है कि भारत में डॉ बिधान चन्द्र राय की स्मृति में 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे मनाया जाता है स्वर्गीय श्री राय का जन्म 1 जुलाई 1882 व देहावसान भी 1 जुलाई को 1962 में हुआ था।
आप बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। भारत रत्न से नवाज़े गए,व पश्चिम बंगाल के द्वितीय मुख्यमंत्री भी रहे हैं।केंद्र सरकार ने देश में डॉक्टर्स डे मनाने की शुरुआत 1 जुलाई 1991 में की।
आरोप:कैलाश विजयवर्गीय कर रहे हैं शिवराज सरकार को गिराने की कोशिश?