LIC की नई पेंशन स्कीम, जीवनभर किसी और पर डिपेंड होने की जरूरत नहीं!

 

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक नई योजना लॉन्च की है जिसका नाम है नई जीवन शांति योजना। यह नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत, सिंगल प्रीमियम, डिफर्ड एन्युटी प्लान है। इस प्लान को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खरीदा जा सकता है। इसकी न्यूनतम कीमत 1,50,000 तय की गई है। यह एन्युटी सालाना, छमाही, तिमाही और मासिक मोड की हो सकती है।

न्यूनतम एन्युटी 12000 रुपये सालाना है। हालांकि अधिकतम खरीद मूल्य की कोई सीमा नहीं है। 5 लाख की राशि से ज्यादा की पॉलिसी खरीदने पर एन्युटी रेट को बढ़ा दिया जाएगा। LIC की तरफ से बताया गया, ‘यह योजना 30 साल से 79 साल तक के लोगों के लिए उपलब्ध है। मिनिमम डिफरमेंट पीरियड 1 साल का और अधिकतम 12 साल का है जो कि 80 वर्ष की आयु तक लागू होगा। दिव्यांगों के लिए यह प्लान न्यूनतम 50 हजार में भी खरीदा जा सकता है।’

न्यू पेंशन स्कीम में दो विकल्प-

पहला विकल्प-
इस योजना में पहला ऑप्शन सिंगल लाइफ के लिए डिफर्ड एन्यूटी है। इस ऑप्शन में डिफरमेंट की अवधि पूरी होने के बाद एन्युटी पेमेंट जिंदगीभर जारी रहेगा। अगर किसी परिस्थिति में एन्युटी प्राप्त करने वाले की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को भुगतान किया जाएगा।

दूसरा विकल्प-
अगर जॉइंट एन्युटी प्लान खरीदा जाता है तो डिफरमेंट पीरियड के बाद प्राइमरी एन्युटेंट को भुगतान किया जाएगा। यह भुगतान सेकंड्री को भी किया जा सकता है। अगर किसी एक की मौत हो जाती है तो सेकंड्री एन्युटेंट को पेमेंट मिलेगा। अगर उसकी भी मौत हो जाती है तो मृत्यु लाभ नॉमिनी को दिया जाएगा। जॉइंट लाइफ एन्युटी दादा-दादी, माता-पिता. दो बच्चों, दो ग्रैंडचिल्ड्रन, पती पत्नी या भाई-भाई,

एन्युटी स्कीम क्या होती है?
एन्युटी स्कीम वह होती है जिसमें निवेश की गई रकम पर ब्याज लगाकर तय समय तक पेंशन दी जाती है। इसमें एकमुश्त रकम लगानी पड़ती है लेकिन रिटायरमेंट के बाद निश्चित इनकम मिलती रहती है। ऐसी स्कीमें रिटायरमेंट के बाद या पहले एक तैयारी के रूप में होती हैं जिससे बुढ़ापे में या फिर आय बंद होने पर दिक्कत न आए।

LIC में जोखिम : जिंदगी के साथ भी..जिंदगी के बाद भी…?!

Source link