सनावद/ “गंदगी भारत छोड़ो” अभियान का सोमवार को सीएमओ एम.आर.निगवाल द्वारा शुभारंभ किया गया। अभियान के तहत नगर के वार्ड क्रमांक-6 में स्वच्छता शपथ समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें वार्ड के नागरिकों ने स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया। साथ ही यह संकल्प भी लिया गया कि सभी अपने वार्ड व शहर को साफ रखने में हमेशा योगदान करेंगे।
अपने घर या ऑफिस में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे। पॉलीथिन का उपयोग नहीं करेंगे। स्वच्छता का पूरा पालन करेंगे। बाजार अथवा अन्य सार्वजनिक स्थानों को गंदा नहीं करेंगे।
खुले में शौच नहीं करेंगे और न ही किसी को करने देंगे तथा अपने घर,शहर और प्रदेश को गंदगी को हमेशा दूर रखेंगे। इस दौरान नपा के स्वास्थ्य निरीक्षक योगेंद्र गुप्ता,नपा कर्मी व माधव सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य भी उपस्थित थे।