लक्ष्मी विलास बैंक में है खाता या खरीद रखे हैं शेयर तो यहां जानिए अपने हर सवाल का जवाब

 

जानिए लक्ष्मी विलास बैंक से जुड़े सभी सवालों के जवाब

जानिए लक्ष्मी विलास बैंक से जुड़े सभी सवालों के जवाब

अगर आपका अकाउंट भी लक्ष्मी विलास बैंक (Lakshmi Vilas Bank) में है या आपने बैंक के शेयर खरीद रखें हैं तो ये खबर आपके काम की है. यहां आप अपने हर सवाल का जवाब जान सकते हैं.

 

नई दिल्ली. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मंगलवार को लक्ष्मी विलास बैंक (Lakshmi Vilas Bank) को मोरेटोरियम (Moratorium) में रख दिया है. जिसके बाद बैंक ग्राहक के मन में तरह-तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं. जैसे हमारे पैसों का क्या होगा, जिन्होंने बैंक के शेयर खरीदें हैं उनका क्या होगा, क्या बैंक बंद हो जाएगा आदि. हम आपको इस तरह के सभी सवालों के जवाब दे रहें हैं. बता दें कि आरबीआई ने संकटग्रस्‍त लक्ष्‍मी विलास बैंक को मोरेटोरियम में डालकर कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं. 16 दिसंबर तक बैंक से पैसे विद्ड्रॉ करने की सीमा 25 हजार रुपये तय की गई है. वित्‍त मंत्रालय ने बताया कि बैंक को 16 दिसंबर तक के लिए मोरेटोरियम के तहत रखा गया है. तो आइए जानते हैं इससे जुड़े हर सवाल के जवाब…

  • किन अकाउंट पर रहेगी पाबंदी?मोरेटोरियम के आदेश के मुताबिक, लक्ष्मी विलास बैंक आरबीआई की मंजूरी के बिना किसी भी सेविंग्स, करंट अकाउंट या किसी दूसरे जमा अकाउंट में कुल मिलाकर जमाकर्ता को उसके क्रेडिट में 25 हजार से ज्यादा की राशि का भुगतान नहीं करेगा. बैंक के ग्राहक अब एक महीने तक बैंक ग्राहक हर दिन अधिकतम 25,000 रुपये ही निकाल पाएंगे.
  • क्या होगा ग्राहकों के पैसों का? बैंक ने अपने ग्राहकों को भरोसा दिया था कि मौजूदा संकट का उनकी जमाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बैंक ने कहा था कि 262 फीसदी के तरलता सुरक्षा अनुपात (LCR) के साथ जमाकर्ता, बॉन्डधारक, खाताधारक और लेनदारों की संपत्ति पूरी तरह सुरक्षित है.
  • कितने दिनों के लिए लागू रहेगा नियम? फिलहाल RBI ने लक्ष्मी विलास बैंक (Lakshmi Vilas Bank) को 30 दिनों के लिए यानी 16 दिसंबर तक मोरेटोरियम में रखा है. आपको बता दें कि सरकार ने इस बैंक का डीबीएस इंडिया के साथ विलय करने के बारे में एक योजना का भी ऐलान किया है.
  • क्या बंद हो सकता है बैंक? RBI ने सार्वजनिक तौर पर लक्ष्मी विलास बैंक की DBS बैंक के साथ एकीकरण की एक ड्राफ्ट स्कीम पेश की है. बैंक ने कहा कि अगर इस योजना को मंजूरी मिलती है तो डीबीएस इस विलय को सपोर्ट करने के लिए डीबीआईएल में 2500 करोड़ रुपये निवेश करेगा.
  • – अगर शेयर खरीदें है तो क्या होगा? लक्ष्मी विलास बैंक के DBS बैंक के विलय योजना के अनुसार लक्ष्मी विलास बैंक का अब डीबीएस के साथ विलय होगा. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, शेयरधारको की पूंजी जीरो हो गई है. मतलब साफ है कि डीबीएस को ऑनरशिप ट्रांसफर होगी. वो भी जीरो वैल्यू पर. ऐसे में तो शेयरधारकों को कुछ नहीं मिलेगा. लिहाजा शेयर में अब निचला सर्किट लगेगा (ऐसा तब होता है जब सभी लोग शेयर बेच रहे होते हैं)

    Lakshmi Vilas Bank :ऐसा क्या हुआ जो डूबने की कगार पर आ गया लक्ष्मी विलास बैंक

Source link