KXIP vs DC: दिल्ली और पंजाब में मुकाबला थोड़ी देर में, जानिए कहां देख सकेंगे मैच

 

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 38वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ पंजाब की टीम 4 जीत के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 165 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 167 रन बना लिए।

दिल्ली के लिए शिखर धवन ने 106 रन की पारी खेली, लेकिन टीम जीत नहीं दिला सके। पंजाब के लिए निकोलस पूरन ने 28 गेंद पर 53, ग्लेन मैक्सवेल ने 24 गेंद पर 32 और क्रिस गेल ने 13 गेंद पर 29 रन बनाए। दीपक हुड्डा 15 और जेम्स नीशम 10 रन बनाकर नाबाद रहे। केएल राहुल ने 15 और मयंक अग्रवाल ने 5 रन बनाए।

इससे पहले धवन ने इस आईपीएल में अपना दूसरा शतक लगाया। उन्होंने पिछले मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। धवन ने 61 गेंद की पारी में 12 चौके और 3 छक्के लगाए। शिमरॉन हेटमायर आखिरी गेंद पर आउट हुए। उन्होंने 10 रनों का योगदान दिया। पंजाब के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए।

श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत 14-14 रन बनाकर आउट हुए। अय्यर को मुरुगन अश्विन ने केएल राहुल के हाथों कैच कराया। वहीं, पंत को ग्लेन मैक्सवेल ने मयंक अग्रवाल के हाथों कैच कराया। इससे पहले पृथ्वी शॉ 11 गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हो गए। जेम्स नीशम की गेंद पर मैक्सवेल ने उनका कैच लिया। मार्कस स्टोइनिस (9) को मोहम्मद शमी ने मयंक अग्रवाल के हाथों कैच कराया।

IPL 2020

Match 38, Dubai International Cricket Stadium, 20 Oct, 2020

KXIP 167 / 5 (19.0)

vs

DC 164 / 5 (20.0)

BatsmenRB

Deepak Hooda15 22

Jimmy Neesham10 8

BowlersORWKT

Daniel Sams4.0 30 0

Kagiso Rabada4.0 27 2

Kings XI Punjab win by 5 wickets

Source link